जयपुर शहर लोकसभा सीट के नतीजों के लिए मतगणना जारी है। पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग की गई। इसके बाद ईवीएम के वोटों की मतगणना चल रही है। इसमें भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा 158224 वोटों से आगे चल रही हैं। मतगणना स्थल पहुंची भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने
वहीं, देशभर और राजस्थान के परिणाम देखकर जयपुर में भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही पार्टी ऑफिस में उत्साह का माहौल है। कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी के नाम पर नारे लगा रहे हैं।
दरअसल, जयपुर शहर लोकसभा सीट के 8 विधानसभा क्षेत्रों में से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा विद्याधर नगर, सिविल लाइंस, किशनपोल, मालवीय नगर, सांगानेर और बगरू से आगे चल रही हैं। वहीं, प्रताप सिंह खाचरियावास अब केवल हवा महल और आदर्श नगर सीट से ही आगे चल रहे हैं।
इस लोकसभा सीट पर 112 टेबल पर 151 राउंड में 2 हजार 85 ईवीएम से और 47 टेबल पर डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस की मतगणना चल रही है। इस सीट पर कुल 63.48% मतदान हुआ था।
4 हजार से ज्यादा कर्मचारी कर रहे काउंटिंग
जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया- राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में मतगणना के दौरान करीब 4 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने बताया कि हर एक ईवीएम टेबल पर 3 और पोस्टल बैलट टेबल पर 5 कर्मचारी नियुक्त किए हैं। इनके अलावा अलग-अलग विभाग के कर्मचारी भी लगाए हैं। दोनों सेंटर पर करीब 4 हजार कर्मचारी लगे हैं।