Explore

Search

January 16, 2025 12:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: 7 दिसंबर को निकलेगी लॉटरी और 20 दिसंबर तक स्थगित रहेगी प्रक्रिया…….’राजस्थान में सफाईकर्मी भर्ती की नई तारीखें घोषित……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur News: जयपुर नगर निगम हैरिटेज-ग्रेटर में सफाईकर्मी भर्ती को 20 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह निर्णय सात दिन से हड़ताल पर चल रहे सफाईकर्मियों के डेलीगेशन की वार्ता के बाद मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया है. उन्होंने कहा कि निगम हैरिटेज-ग्रेटर से जारी अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी. इसके अलावा, संविदा पर भी सफाईकर्मियों की भर्ती करने को लेकर चर्चा की जाएगी.

तीन-तीन माह तक संविदा पर रखकर मूल्यांकन किया जाएगा और संविदा वाले सफाईकर्मियों को अनुभव प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा. दोनों निगम के अलावा, पूरे राजस्थान में 7 दिसंबर को लॉटरी निकलेगी. जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज में होने वाली सफाई कर्मचारी की भर्ती को सरकार ने आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है.

Bigg Boss 18: कॉमेडी और रैप का तड़का लगाने आ रहे हैं ये खास मेहमान……..’धमाकेदार होगा वीकेंड का वार……

आज देर शाम जयपुर के सफाई कर्मचारी यूनियन संग हुई वार्ता के बाद यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इसकी घोषणा की. दरअसल राज्य सरकार ने अक्टूबर में प्रदेशभर में 23,820 पदों भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे, जिसकी आखिरी तारीख 27 नवंबर थी. इस भर्ती में जयपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की यूनियन ने अनुभव प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को लेकर आपत्ति जताई और उसके लिए आंदोलन करते हुए कार्य बहिष्कार किया. आज इस मामले पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की अध्यक्षता में यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें जयपुर सांसद मंजू शर्मा के अलावा विधायक कालीचरण सर्राफ भी मौजूद रहे.

बैठक में यूनियन के पदाधिकारियों की बात पर चर्चा के बाद यूडीएच मंत्री ने जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज दोनों में 7 दिसंबर को निकाली जाने वाली भर्ती की लॉटरी को 20 दिसंबर तक स्थगित करने का एलान किया हैं. जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज में कुल 4077 पदों के लिए 1 लाख 9,889 अभ्यर्थियों ने आवेदन भरे है. इन आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद योग्य अभ्यर्थियों की लॉटरी 7 दिसंबर को कलेक्टर की बनाई कमेटी के समक्ष निकाली जानी थी. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा की 20 दिसंबर तक लॉटरी प्रकिया को स्थगित कर दिया हैं. दोनों नगर निगमों के अलावा सभी दूसरे निकायों में सात दिसंबर को लॉटरी निकाली जाएगी.

खर्रा ने कहा की जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज में जारी अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच होगी और जांच के बाद देखा जाएगा कि अनुभव प्रमाण पत्र सही जारी हुआ है और वैकेंट पोस्ट के मुताबिक अनुभव प्रमाण पत्र हुए तो लॉटरी दोनों नगर निगम की लॉटरी निकाल दी जाएगी. यदि वैकेंट पोस्ट के मुताबिक अनुभव प्रमाण पत्र नही हैं तो संविदा के आधार पर तीन-तीन माह के लिए भर्ती की जाएगी. उनके काम का मूल्यांकन किया जाएगा और उसके बाद एक साल होने पर उनका अनुभव प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर