Explore

Search
Close this search box.

Search

October 16, 2024 6:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: अजमेर में भारी बरसात की चेतावनी, स्कूलों में छुट्‌टी; आज 5 जिलों में अलर्ट………’जयपुर में हुई मूसलाधार बारिश, द्रव्यवती नदी उफान पर……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान में आज भी तेज बारिश का दौर जारी है। जयपुर सहित कई जिलों में शनिवार सुबह से बरसात हो रही है। अजमेर में भारी बारिश की चेतावनी के कारण आज स्कूलों में छुट्टी है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं, बीसलपुर में कैचमेंट एरिया में हो रही बरसात के कारण शुक्रवार को डैम के 4 गेट खोले गए। कल अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, दौसा और शेखावाटी के जिलों समेत अन्य कई जगह तेज बारिश हुई। राजस्थान में इस मानसून सीजन में बारिश सामान्य से 56 फीसदी ज्यादा हुई है।

प्रदेश में 1 जून से 6 सितंबर तक औसत बरसात 395MM होती है, जबकि इस बार कुल 615MM बरसात हो चुकी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 9-10 सितंबर से राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम होंगी। कुछ हिस्सों में हल्की ये मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि अधिकांश जगहों पर मौसम साफ रहेगा।

Health Tips: पढ़े ये खबर सेहत के लिया है बेहद खास…….’2 हफ्तों तक रोजाना नारियल पानी या नींबू का पानी पीने से क्या होता है…

जयपुर में द्रव्यवती नदी का पानी सड़कों पर

राजधानी के कई इलाकों में शनिवार सुबह 7 बजे से तेज बारिश का दौर जारी है। शहर के मालवीय नगर, भांकरोटा, झोटवाड़ा में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर एक फीट तक पानी जमा हो गया है। इस कारण कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया है। महारानी फार्म इलाके में द्रव्यवती नदी का पानी सड़क पर आ गया है।

आज अतिभारी की आशंका

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्से के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। एक लो-प्रेशर सिस्टम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना है। इन सिस्टम के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में अगले 2-3 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आज उदयपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की भी आशंका है।

पिछले 24 घंटे के दौरान अजमेर में 71MM, पुष्कर में 40, जवाजा में 47, मांगलियावास में 60, टोंक के देवली में 50, जयपुर के कोटपूतली में 64, जमवारामगढ़ में 33, सीकर के खंडेला में 46, झुंझुनूं के मलसीसर में 43, उदयपुरवाटी में 45, प्रतापगढ़ के धरियावद में 52, दौसा के रामगढ़ पचवाड़ा में 63 और बसवा में 82MM बरसात दर्ज हुई।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर