जयपुर में गुरुवार दोपहर एक बिल्डिंग में बने फर्नीचर के शोरूम में भीषण आग लग गई। बिल्डिंग की पहली मंजिल पर बने फर्नीचर शोरूम से उठी आग की लपटें तीसरी मंजिल पर स्थित कोचिंग तक पहुंच गई। आग की सूचना पर बजाज नगर थाना पुलिस ने फायर बिग्रेड को मौके पर बुला
CFO गौतम लाल ने बताया- गोपालपुरा बाईपास के पास एक तीन मंजिला बिल्डिंग में शीतल नाम से फर्नीचर का शोरूम है। जो बेसमेंट से लेकर सेकेंड फ्लोर तक बना हुआ है। तीसरी मंजिल पर कोचिंग चलती है। गुरुवार को शोरूम में रोज की तरफ पांच कर्मचारी काम कर रहे थे। वहीं, तीसरी मंजिल पर स्थित कोचिंग में 30 स्टूडेंट मौजूद थे।
दोपहर करीब 12:15 बजे फर्नीचर शोरूम में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते शोरूम में रखे फर्नीचर और गद्दे आग की चपेट में आ गए। इसका कारण आग तेजी से फैल गई। शोरूम में मौजूद कर्मचारियों ने बाहर की ओर भाग कर अपनी जान बचाई।
डीसीपी ईस्ट ऑफिस से पुलिसकर्मी बचाने पहुंचा
आग लगने वाले शोरुम के पास ही डीसीपी ईस्ट ऑफिस में मौजूद पुलिसकर्मी रामप्रकाश ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। तीसरी मंजिल तक आग की लपटे पहुंचने पर कोचिंग में मौजूद स्टूडेंट में दहशत फैल गई। बजाज नगर थाना पुलिस सहित फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड कर्मचारियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मी रामप्रकाश ने 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
5 दमकलों ने पाया आग पर काबू
पुलिस और फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने बिल्डिंग में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फायर बिग्रेड की 5 दमकलों की मदद से करीब सवा घंटे की मशक्कत पर आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए फॉर्म का भी छिड़काव किया गया।
पुलिस ने आग के दौरान ओटीएस चौराहे से लेकर गोपालपुरा तक एक तरफ के ट्रैफिक को पूरी तरह बंद कर डायवर्ट कर निकाला। आग से शोरूम में लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।