Explore

Search

January 16, 2025 10:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: राजधानी में हुई तेज बारिश के चलते ढूंढ नदी में पानी का आवक अचानक बड़ा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

चाकसू : यहां गुरुवार को आकोड़िया, छादेल कला पुलिया, गरुड़वासी रोड में ढूंढ नदी पर बनी पुलिया से करीब 1 फीट ऊपर पानी बहाव आने से सड़क का आवागमन बाधित हुआ है और वही सड़क पर से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालकों को बडी परेशानी का सामना करना पडा है । और कई दोपहिया वाहन चालकों को पैदल चलकर पुलिया पार करनी पडी है। और स्थानीय लोगों के अनुसार तेज बहाव के चलते पुलिया के नीचे लगे पाइपों से पानी का ऑवरफ्लो होने से पुलिया से ऊपर होकर पानी निकलने लगा था। पुलिया के ऊपर से गुजर रहे पानी के तेज बहाव से हादसे का भी डर बना हुआ है। अक्सर बारिश के दिनों में ढूंढ नदी में पानी की आवक बढ़ने से पुलिया के ऊपर से पानी से निकलने लगता है। जिसके चलते सड़क पर फिसलन भी हो जाती है। पुलिया के पास किसी तरह का चेतावनी बोर्ड नहीं होने से सड़क से गुजरने वाले अनजान वाहन चालकों को बडी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। हादसा होने का भी डर बना रहता है।

सड़क टूटी
आकोड़िया ढूँढ नदी पर पानी के तेज बहाव से सड़क पर कटाव लग गया । इस दौरान ग्राम पंचायत आकोड़िया सरपंच अर्जुन लाल मीणा, कोटखावदा तहसीलदार अनिता कुमारी मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त सड़क का जायजा लिया ग्रामीणों को तेज वहाव क्षैत्र में नहीं जाने के लिए पाबंद किया गया है।‌

मोबाइल में सेल्फी लेने वाले का भी लगा तांता

अपनी जान को जोखी में डालकर नदी के किनारे आने जाने वाले लोगों में सेल्फी लेने के लिए होड़ मच गई और नदी के किनारे खड़े होकर सोशल मीडिया पर फोटो ,वीडियो वायरल करते हुए सेल्फीपिया ले रहे थे ।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर