Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में बड़ी चौपड़ पर साल 1947 के बाद से ही सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष ने आज भी परंपरा कायम कर रखी है. दोनों पार्टियों ने गणतंत्र दिवस पर एक ही मंच से झंडारोहण किया. जयपुर की बड़ी चौपड़ पर ऐतिहासिक परंपरा आज भी कायम है.
सत्ताधारी पार्टी यानि बीजेपी ने पूर्व की दिशा में तिरंगा फहराया. डिप्टी सीएम दीया कुमारी (Diya Kumari) ने झंडारोहण किया. इस दौरान दीया कुमारी ने पूरे प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें संविधान का सम्मान करना चाहिए. भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) ने संविधान को बनाने का काम किया.
स्काई फाॅर्स : भारतीय वायुसेना के शौर्य का जश्न,एक ब्लॉकबस्टर फिल्म!
इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ( BJP State President Madan Rathore ), सांसद मंजू शर्मा, विधायक बाल मुकुंद आचार्य, गोपाल शर्मा मौजूद रहे. वहीं दक्षिण की दिशा में विपक्षी पार्टी यानि कांग्रेस ने झंडारोहण किया. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Leader of Opposition Tikaram Julie) ने झंडारोहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे मजबूत संविधान हमारा है.
यही देश के गणतंत्र की सबसे खूबसूरती है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भाई-भाई को लड़ाने का काम किया जा रहा है, जो लोग संविधान को जलाते हैं, वो धर्म का ज्ञान देते हैं. खैर पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर किसी भी तरह से निशाना साधते रहे, लेकिन जयपुर की बड़ी चौपड़ पर परंपरा आज भी कायम है. यही देश के लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर है.
