मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। बारिश के बीच हुए राज्य स्तरीय समारोह में सीएम ने परेड का निरीक्षण भी किया।
सीएम ने कहा कि अगले 5 साल में 60 हजार करोड़ रुपए हाईवे निर्माण पर खर्च किए जाएंगे। राजस्थान को आर्थिक तौर पर भी मजबूत करने के लिए काम होगा।
वहीं, सवाई माधोपुर में डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्री की हैसियत से ध्वजारोहण किया। उन्होंने समारोह में पहले तो भाषण देने से मना कर दिया। फिर मनाए जाने पर संबोधित किया।
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले भीलवाड़ा से भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि 15 अगस्त को तथाकथित आजादी हमें प्राप्त हुई। ये अलग है कि हमारे देश के चचा जवाहरलाल नेहरू, आजादी मिलने के 2 साल पहले ही देश के प्रधानमंत्री बन गए।
Health Tips: बार-बार नहीं पड़ेंगे बीमार…….’बुढ़ापे तक हेल्दी रहने के लिए फॉलो करें ये तीन रूल्स……
सीएम बोले- हाईवे निर्माण में खर्च होंगे 60 हजार करोड़
सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने कि राजस्थान को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाया जाएगा। बिजली की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने दो लाख करोड़ से ज्यादा के एमओयू किए हैं।
वहीं, अगले 5 साल में हाईवे निर्माण के लिए 60 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मिशन ओलिंपिक के तहत राजस्थान के युवाओं को ओलिंपिक जैसे कॉम्पिटिशन के लिए तैयार किया जाएगा।
किरोड़ीलाल ने मंत्री की हैसियत से किया ध्वजारोहण
सवाई माधोपुर के जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्री की हैसियत से ध्वजारोहण किया। हालांकि, पहले उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार कर दिया था।
ध्वजारोहण के बाद डॉ मीणा ने परेड का निरीक्षण भी किया। इसके बाद वे मंच पर मौजूद रहे, लेकिन उन्होंने भाषण देने से इंकार कर दिया। उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी डॉ मीणा ने भाषण की लिस्ट से उनका नाम कटवा दिया था।