पशुओं के जरिए इंसानों में फैल रही ब्रूसेलोसिस बीमारी ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों नींद उड़ा दी है। प्रदेश में साल 2024 में 401 लोगों में संक्रमण मिला। जयपुर 153 संक्रमित मिले। प्रदेश में राजधानी पहले नंबर पर है। दूसरे पर अलवर और तीसरे नंबर पर दौसा.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। इस जनवरी में ही ब्रूसेलोसिस के प्रदेश में 15 पॉजिटिव मिल चुके हैं। जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बीमारी पर काबू पाने के लिए पशुपालन विभाग से संपर्क बनाने, दवा और जांच के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
जीनस ब्रूसेला के बैक्टीरिया समूह से फैलने वाली जानलेवा नहीं होती। संक्रमित माता के ब्रेस्ट फीडिंग से शिशुओं में संक्रमण हो सकता है। लक्षणों में इंसान के बुखार, भूख न लगना, जोड़ों में दर्द, थकान, त्वचा पर लाल चकत्ते और सूक्ष्म फोड़े, हृदय, यकृत, तिल्ली में सूजन आ जाती है। डॉक्टरों ने बदलते मौसम में लोगों को सावधानी बरतने के लिए सलाह दी है। विशेषकर बच्चें, बुजुर्ग और गर्भवती को हर तरह से संक्रमित व्यक्ति से बचें।
मुंह को मास्क या रूमाल से ढ़ककर रखें। घर, दुकान, संस्थान समेत आस-पड़ोस की जगह को साफ रखें। संक्रमित पशुओं के साथ काम करते समय संपर्क से बचने के लिए सुरक्षा उपकरणों का उपयोग, हाथ धोना और हाई रिस्क व जलभराव वाले क्षेत्रों की मैपिंग करना।
