पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के भावों में बदलाव का दौर जारी है. जयपुर सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भावों में कमी के बाद फिर बढ़ोतरी आई है. बीते 2 दिन पहले गुरुवार को सोना 750 और चांदी के भावों में 2500 रुपए के भावों की सबसे बड़ी गिरावट आई थी, लेकिन आज दोनों के भावों में बढ़ोतरी हुई है. अगर आप आज सोना चांदी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो एक बार जयपुर में सोना चांदी की रेट जरूर जान ले. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज 12 अक्टूबर को फिर सोना चांदी के दामों में परिवर्तन आए है.
बाजार की तेजी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में सोना और चांदी में तेजी दर्ज हुई है. एक ही दिन में चांदी 1600 रुपए की छलांग लगाई है, ऐसे में अब चांदी के भाव 92,600 रुपए प्रति किलो हो गए हैं. वहीं शुद्ध सोना 750 रुपए बढ़ा है इसके भाव अब 77,600 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. जेवराती सोना 700 रुपए तेज होकर 72,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा.
सितंबर महीने में पहली बार 24000 करोड़ के पार SIP ने बनाया नया रिकॉर्ड…….
दीपावली तक सोना चांदी के भाव में तेजी
सोना चांदी व्यापारी पूरणमल माल सोनी ने बताया कि त्योहारी मौसम की शुरुआत हो चुकी है. इस कारण बाजारों में सोना चांदी की मांग धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. पिछले कुछ दिनों में कम हुए सोना चांदी के भाव आज फिर बढ़ गए हैं. लोगों ने शादी व त्योहारों को लेकर खरीदारी करना शुरू कर दी है. दीपावली की शुरुआत तक सोना चांदी के भाव में उछाल देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार आगामी दिनों में सोना और चांदी नई ऊंचाई पर पहुंचा जा सकते है.
जयपुर में दिवाली सीजन में रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद
ज्वेलरी बाजार में धनतेरस और दिवाली पर सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है. डिमांड बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स ग्राहकों को ऑफर्स भी दे रहे हैं. जयपुर सर्राफा बाजार अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि इस बार दिवाली पर करीब 500 से एक हजार करोड़ों तक का कारोबार होने का अनुमान है. इसलिए व्यापारियों द्वारा मांग से अधिक सोने और चांदी के आइटम बनाए जा रहे हैं.