जयपुर:- सोना और चांदी के भावों में बदलाव का दौर जारी है. पिछले कई दिनों से इनके भाव बढ़ रहे है. आज भी इनके भावों में गिरावट आई है. एक्सपर्ट के मुताबिक वेडिंग सीजन की वजह से कीमती धातुओं के भावों में उतार चढ़ाव जारी है. मलमास खत्म होने के बाद से ही सोना और चांदी के गहनों की मांग ज्यादा बढ़ने की वजह से इनके भावों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में गहने खरीदने वाले लोगों को फिलहाल तो कोई राहत मिलती नहीं नजर आ रही है.
काम की बात: बिना धक्के खाए घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन पेमेंट……’चालान चला गया कोर्ट……
ज्वैलर्स पूरणमल सोनी ने बताया, कि सुस्त पड़े बाजार की रौनक एक बार फिर लौट आई है. ऐसे में अब सर्राफा व्यापारियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार के रेट जरूर जान लें, आज गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को सोना और चांदी के भाव ये हैं.
सोना और चांदी के भाव कम हुए
आपको बता दें, कि जयपुर सर्राफा मार्केट में आज सोना और चांदी के भावों में बदलाव आया है. आज शुद्ध सोने के भाव में 100 रुपए की गिरावट आई है, अब इसके भाव 82,600 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 100 रुपए की कमी आई है, इसके बाद अब इसके भाव 77,400 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा कल चांदी के भाव में बढ़ोतरी के बाद आज इसके भाव में 300 रुपए की गिरावट आई है. ऐसे में अब इसके भाव 93,500 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.
गहनों के भाव बढ़ेंगे
एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में सोना और चांदी के भावों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. शादियों का सीजन शुरू होने के कारण बाजार में भी गहनों की भारी डिमांड है, ऐसे में अनुमान है कि अभी केवल दोनों कीमती धातुओं के भाव बढ़ेंगे. अगर पिछले सीजन की तरह इस बार भी चांदी की मांग अधिक रही तो चांदी एक लाख रुपए पार जा सकती है.
