Explore

Search

January 26, 2025 5:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur Gold Silver Price: जानिए जयपुर सर्राफा मार्केट का आज का हाल…….’सोने में 500 और चांदी में 600 रुपए का उछाल……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर: जयपुर सर्राफा बाजार में लगातार सोने-चांदी के भाव में बदलाव का दौर जारी है. मलमास लगने के बाद से इसके भाव में लगातार गिरावट आ रही है, वही बाजार में भी इनकी डिमांड काम है. कई दिनों बाद आज सोने और चांदी में 500 से अधिक रुपए की बढ़ोतरी आई है. बीते कल की बात करें तो कल चांदी के भाव स्थिर थे और सोने के भाव में 100 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी.

एक्सपर्ट के अनुसार, मलमास के कारण बाजारों में कीमती धातुओं की खरीदारी बहुत कम हो गई है, क्योंकि इस समय सोना और चांदी खरीदना शुभ नहीं होता है. सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोने-चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान लें. आज 28 दिसम्बर को सोना और चांदी के भाव ये है.

EX PM मनमोहन सिंह का निधन 92 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

सोना और चांदी के भाव में उछाल आया 

जयपुर सर्राफा मार्केट में सोना और चांदी के भावों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज शुद्ध सोने के भाव में 500 रुपए बढ़े हैं, अब इसके भाव 78,900 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 500 रुपए का उछाल आया है, अब इसके भाव 73,700 रुपए प्रति दस ग्राम हैं. इसके अलावा चांदी के भाव दो दिन से स्थिर रहने के बाद आज इसके भावों में 600 रुपए की बढ़ोतरी आई है, अब इसके भाव 91,000 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.

एक्सपर्ट के अनुसार भावों में आएगी कमी

एक्सपोर्ट के अनुसार सोना और चांदी के भाव सामान्य होने की स्थिति जनवरी में कंट्रोल हो जाएगी. व्यापारियों के अनुसार हर साल ऐसी स्थिति बनती है, तो नए साल में सोना और चांदी के भावों में फिर से कमी आती है, जिससे व्यापारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी राहत मिलती है. इसके अलावा, मलमास शुरू हो चुका है और हिंदू धर्म में इस समय के दौरान सोना-चांदी खरीदना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे में बाजार में खरीदारी नहीं होने से इनके भाव गिरने की संभावना है और इस बार भी सोना-चांदी के भाव में लगातार गिरावट की उम्मीद है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर