जयपुर. राजधानी जयपुर के खोह नागोरियान थाना इलाके में 5 साल के लापता बालक का शव गुरुवार को लावारिस खड़ी कार में मिलने से सनसनी फैल गई. दिल को दहला देने वाला यह मामला खोह नागोरियान इलाके की लूनियावास स्थित नूर कॉलोनी में सामने आया है. यह बालक अपनी ननिहाल में रह रहा था. मासूम अल्फेज बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे घर के बाहर खेलता हुआ अचानक गायब हो गया था. काफी देर तक उसे तलाश करने के बाद परिजनों ने बुधवार रात खोहनागोरियान थाने में सूचना दी. उसके बाद पुलिस ने बालक की तलाश शुरू की.
पुलिस ने गुरुवार को घटनास्थल के पास ही स्थित एक निजी स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए तो उसमें लापता बालक नजर आया. संदेह के आधार पर गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे पुलिस ने वहां एक खाली प्लॉट में कई दिनों से खड़ी लावारिस कार को देखा. पुलिस ने उस कार को चैक किया तो उसमें अल्फेज की लाश पड़ी थी. यह देखकर पुलिस और परिजनों के होश उड़ गए.
बालक का शव मिलने के बाद परिजनों में मचा कोहराम
बच्चे का शव ड्राइवर सीट के पीछे फंसा हुआ था. सूचना मिलने पर डीसीपी तेजस्विनी गौतम, एसीपी आदित्य पूनिया और थानाप्रभारी सुरेश यादव मौके पर पहुंचे. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया. जांच के बाद शव को पुलिस ने कार से निकालकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. बालक का शव मिलने के उसके परिजनों में कोहराम मच गया.
अल्फेज की मौत पुलिस के लिए मिस्ट्री बन गई है
अल्फेज कार में कैसे पहुंचा? उसकी मौत कैसे हुई? पुलिस को फिलहाल इन सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी है. इस लावरिस कार के दरवाजे भी खराब बताए जा रहे हैं. फिर यह सब कुछ कैसे हुआ. अल्फेज की मौत पुलिस के लिए मिस्ट्री बन गई है. पुलिस अल्फेज की मौत के राज का खुलासा करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है.