Explore

Search

March 27, 2025 1:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur Accident News: बस से कुचलकर मौत, सदमे में परिवार……..’खुशी-खुशी भाई को लेने मां के साथ स्कूल बस तक गई थी तीन साल की पीहू……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur accident News: जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। निजी स्कूल बस की चपेट में आने से तीन साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। हादसा 1 मार्च को दोपहर करीब 2.10 बजे हीरापुरा इलाके में हुआ। आरोपी बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। बेटी की मौत के बाद परिवार सदमे में है। पुलिस को अब रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जानकारी के अनुसार विकास नगर सी, हीरापुरा निवासी विष्णुप्रताप त्यागी का छह वर्षीय बेटा देवांश एक निजी स्कूल हीरापुरा में पढ़ता है। रोजाना की तरह विष्णुप्रताप की पत्नी सुमन अपने बेटे देवांश को लेने गईं। इस दौरान उसकी तीन वर्षीय बेटी पूर्वीका त्यागी उर्फ पिहू भी अपनी मां के साथ थी। जब मां अपने बेटे को बस से लेकर सड़क से गुजर रही थी तो बस चालक धानू सिंह ने लापरवाही से बस चला दी। इस दौरान पूर्वीका त्यागी बस के अगले पहिए के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

 

हादसे के बाद बस चालक धानू सिंह बस को लेकर भाग गया। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने इसकी शिकायत करणी विहार थाना पुलिस को दी। पीड़ित पिता विष्णुप्रताप त्यागी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 106,1 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच दुर्घटना इकाई पश्चिम जयपुर के एएसआई छोटे सिंह को सौंपी गई है। पुलिस ने बताया कि परिवार मूल रूप से धौलपुर जिले का रहने वाला है। बच्ची के पिता फार्मा कंपनी से जुड़े हुए हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर