इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख बीत गई है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया है कि 31 जुलाई शाम 7 बजे तक 7 करोड़ से ज्यादा रिटर्न फाइल किए गए। 50 लाख से ज्यादा रिटर्न अंतिम दिन यानी 31 जुलाई को फाइल किए गए। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उन टैक्सपेयर्स से रिटर्न फाइल करने की अपील की है, जिन्होंने फाइल नहीं किया है। डिपार्टमेंट ने कहा है कि टैक्स फाइलिंग में मदद के लिए 24/7 हेल्पडेस्क मौजूद है।
शाम 7 बजे तक फाइल किए गए रिटर्न की संख्या 7 करोड़ से ज्यादा
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है। इसमें कहा गाय है कि 31 जुलाई को शाम सात बजे तक 7 करोड़ से ज्यादा रिटर्न फाइल किए जा चुके हैं। सिर्फ 31 जुलाई को शाम 7 सात बजे तक 50 लाख से ज्यादा रिटर्न फाइल किए गए। डिपार्टमेंट ने पोस्ट में कहा है कि हमारा हेल्पडेस्क रिटर्न फाइलिंग और इससे जुड़ी सेवाओं में मदद के लिए 24/7 मौजूद है। हम उन टैक्सपेयर्स से रिटर्न फाइल करने की अपील करते हैं जिन्होंने फाइल नहीं किया है।
Fitness tips: रहेंगे बिल्कुल फिट और सेहतमंद…….’अपना लें ये 12 आदतें…….’
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख नहीं बढ़ाई गई
फाइनेंशियल ईयर 2023-24 का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख नहीं बढ़ाई गई है। इसकी अंतिम तारीख 31 जुलाई थी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पहले ही अंतिम तारीख नहीं बढ़ाने के संकेत दिए थे। 31 जुलाई ऐसे टैक्सपेयर्स के लिए रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख थी, जिन्हें अपने अकाउंट का ऑडिट करना जरूरी नहीं है। लेकिन, जिन टैक्सपेयर्स के लिए अकाउंट का ऑडिट कराना जरूरी नहीं है, उनके लिए डेडलाइन 31 जुलाई थी।
इस साल पिछले साल से ज्यादा रिटर्न फाइल किए गए
इस साल पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रिटर्न फाइल किए गए हैं। पिछले साल 31 जुलाई की शाम तक 6.77 करोड़ से ज्यादा रिटर्न फाइल किए गए थे। इस बार यह संख्या 7 करोड़ से ज्यादा है। पिछले साल अंतिम दिन यानी 31 जुलाई को 64.33 लाख रिटर्न फाइल किए गए थे। इस बार ज्यादा रिटर्न इनकम टैक्स की नई रीजीम में फाइल किए गए हैं। रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने 30 जुलाई को कहा था कि उस तारीख (30 जुलाई) तक 6 करोड़ से ज्यादा रिटर्न फाइल किए गए थे, जिसमें 70 फीसदी नई रीजीम के तहत फाइल किए गए थे।