प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे याईर नेतन्याहू ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर कमेंट से विवाद छिड़ा हुआ है. दरअसल मैक्रों ने कहा था कि कुछ ही महीनों में फ्रांस फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता दे सकता है. इसी बात से नाराज याईर नेतन्याहू ने उनके खिलाफ भद्दा कमेंट किया.
याईर नेतन्याहू ने ट्विटर पर क्या लिखा?
युवा नेतन्याहू ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अंग्रेजी में लिखा, “Screw you!”. उन्होंने आगे लिखा,”न्यू कैलेडोनिया की आज़ादी के लिए हाँ! फ्रेंच पोलिनेशिया की आज़ादी के लिए हाँ! कोर्सिका की आज़ादी के लिए हाँ! बास्क देश की आज़ादी के लिए हाँ! फ्रेंच गिनी की आज़ादी के लिए हाँ! पश्चिम अफ्रीका में फ्रांस के नए साम्राज्यवाद को रोकें!”
यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट……..’Jaat के बाद अब क्या……
क्या है पूरा मामला?
मैक्रों ने बुधवार को फ्रांस 5 को दिए इंटरव्यू में कहा था कि फ्रांस जून में न्यूयॉर्क में यूएन कॉन्फ्रेंस के दौरान फिलिस्तीन को राज्य का दर्जा देने के लिए कदम उठा सकता है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इससे अरब देश भी इजराइल को मान्यता देने का काम करेंगे.
पिता ने दी सफाई
बेटे के इस कमेंट को गलत बताते हुए इजराइली प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया,”मैं अपने बेटे यायर से प्यार करता हूं, जो एक सच्चा ज़ायोनी है और देश के भविष्य की परवाह करता है. हर नागरिक की तरह, उसे भी अपनी निजी राय रखने का अधिकार है, हालांकि राष्ट्रपति मैक्रों के ट्वीट पर उसकी प्रतिक्रिया की शैली मुझे अस्वीकार्य है, जिसमें फ़िलिस्तीनी राज्य की स्थापना का आह्वान किया गया है.
नेतन्याहू बोले मैक्रों भी गलती
राष्ट्रपति मैक्रों तब गंभीर रूप से ग़लत हैं जब वे हमारे देश के दिल में फ़िलिस्तीनी राज्य के विचार को बढ़ावा देना जारी रखते हैं. जिस राज्य का मकसद इजराइल की बर्बादी है. उन्होंने आगे लिखा कि अभी तक किसी भी हमास या पीए अधिकारी ने यहूदियों के खिलाफ होलोकॉस्ट के बाद से किए गए सबसे बुरे नरसंहार के अत्याचारों की निंदा नहीं की है, जो यहूदी राज्य के प्रति उनके सच्चे रवैये को दिखाता है.
