पैसों से खुशियां नहीं खरीदी जा सकती, ये कहावत तो अपने सुनी होगी. कई बार लोगों को लगता है कि अगर पैसे हों, तो कुछ भी संभव है. लेकिन इस अरबपति लड़की की कहानी सुनकर आपको एहसास होगा कि ये सच नहीं है. ये लड़की सिर्फ 10 साल की उम्र में अमीर बन गई. आज इसके पास अरबों रुपये हैं. आलीशान बंगला, गाड़ी सबकुछ है, लेकिन इस अरबपति लड़की को इस बात का मलाल है कि उसे दोस्त नहीं मिल रहे हैं. जो दोस्त थे, वे भी अब साथ छोड़ रहे हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि अमीर लोगोंं की लाइफस्टाइल अलग होती है. कुछ दोस्त जलते भी हैं.
Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की रहने वाली इसाबेला बैरेट बेहद कम उम्र में करोड़पति बन गई थीं. टीवी शो टॉडलर्स एंड टायरास में बाल कलाकार के रूप में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन आज वे तमाम कंपनियों के लिए मॉडलिंग करती हैं. खुद की भी कई कंपनी खोल ली है. ग्लिट्ज़ी गर्ल नामक ज्वैलरी कंपनी की वे मालिक हैं और अमेरिका में सबसे कम उम्र की सेल्फ मेड मिलेनियर भी. लेकिन वे कहती हैं कि इतना सबकुछ होने के बावजूद वह खुश नहीं हैं. उन्हें लगता है कि जिंंदगी में कुछ छूटा जा रहा है.
ज्यादातर लोग देखते हैं ऐसी लाइफ जीने का सपना
इसाबेला ने कहा, मैं वैसी लाइफ जी रही हूं, जिसका सपना ज्यादातर लोग देखते हैं. लेकिन यह इतनी आसानी से मुझे नहीं मिला. इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. कई तरह की परेशानियां आईं. 18 साल की इसाबेला यूट्यूब सनसनी गेविन मैग्नस के साथ रिलेशनशिप में हैं. गेविन अभी 17 साल का है. वह कहती हैं, मैं गेविन से ढाई साल पहले न्यूयॉर्क फैशन वीक में मिली थी. मेरी तरह उसे भी कारों, फैशन का खूब शौक है. जब आप सुर्खियों में रहते हैं तो आपकी कोई चीज प्राइवेट नहीं रह जाती. लेकिन गेविन के साथ रहकर मुझे अलग ही फीलिंग आती है. वह हर तरह के दबाव, चुनौतियों को समझता है. मुझे काफी मदद करता है. हमारी दोस्ती अविश्वसनीय रूप से मजबूत है.
सच्ची दोस्ती पाना मुश्किल
इसाबेला ने कहा, मेरी अमीरी की वजह से सच्ची दोस्ती पाना मुश्किल हो गया है. ऐसे लोगों को तलाशना काफी मुश्किल है, जो आपसे जलते नहीं हों. लेकिन यहां उल्टा है. ज्यादातर लोग आपसे जलन करते हैं. शुक्र है कि मुझे गेविन जैसा एक दोस्त मिल गया है. हम एक दूसरे को ताकत देते हैं. न्यूयॉर्क फैशन वीक में जब मैं शो कर रही थी, तो गेविन मेरे साथ मौजूद था. शुक्र है कि हमारा रिश्ता अच्छा चल रहा है.