आईपीएल 2025 के लिए इस साल मेगा ऑक्शन हो सकता है। ऑक्शन और इससे जुड़े नियमों को लेकर फिलहाल बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी के मालिकों के बीच बातचीत चल रही है। आम तौर पर जब आईपीएल में मेगा ऑक्शन होता है तो कोई भी टीम पूरी तरह से बदल जाती है। पिछली बार मेगा ऑक्शन में चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत थी। हालांकि, इस बार अब तक यह संख्या तय नहीं हो सकी है। ऐसा माना जा रहा है कि राइट टू मैच कार्ड को मिलाकर टीम कुल छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी। फिलहाल सभी की निगाहें मुंबई इंडियंस पर हैं। उनके पास रिटेन करने को लेकर कई खिलाड़ी हैं। इनमें हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, टिम डेविड और रोहित शर्मा जैसे कई स्टार हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी रोहित को रिटेन करेगी या नहीं, इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
मुंबई इंडियंस के साथ हिटमैन का विवाद किसी से छिपा नहीं है। आईपीएल 2024 सीजन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें बतौर कप्तान हटा दिया था। हार्दिक पांड्या टीम के नए कप्तान बने और इससे फैंस काफी नाराज हुए थे। इस फैसले की फैंस के साथ साथ पूर्व क्रिकेटरों ने भी खूब आलोचना की थी। वहीं, रोहित और उनकी पत्नी रितिका भी काफी नाराज थे। रोहित की ब्रांड वैल्यू को देखते हुए अगर वह ऑक्शन पूल में आते हैं, तो उनके पास दावेदारों की कमी नहीं होगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीमों को छह से अधिक खिलाड़ियों (राइट टू मैच सहित) को बनाए रखने की अनुमति नहीं दे सकता है। ऐसे में रोहित के अगले सत्र में एक नई टीम के लिए खेलने की संभावना काफी अधिक है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हुई कि संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम रोहित को खरीदने के लिए 50 करोड़ रुपये तक खर्च करने को तैयार है। गोयनका ने अब एक साक्षात्कार में उन अफवाहों का खंडन किया है। स्पोर्ट्स तक पर इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया- ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि एलएसजी ने रोहित शर्मा के लिए 50 करोड़ रुपये अलग से रखे हैं। क्या यह सच है?
इसके जवाब में संजीव गोयनका ने कहा, ‘आप मुझे एक बात बताइए, क्या आप या किसी को पता है कि रोहित शर्मा नीलामी में आ रहे हैं या नहीं? ये सभी अटकलें बिना किसी वजह के हैं। मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को रिलीज करेगी या नहीं, वह नीलामी में आ रहे हैं या नहीं, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। अगर वह आते भी हैं तो आप अपनी सैलरी कैप का 50 प्रतिशत एक खिलाड़ी पर कैसे इस्तेमाल करोगे?’ इस पर एंकर ने पूछा कि ‘तो क्या वह आपकी इच्छा सूची में हैं?’
हालांकि, गोयनका ने इसका सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘हर किसी की एक इच्छा सूची है। आप अपनी टीम में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ कप्तान चाहते हैं। यह चाहने के बारे में नहीं है, आपके पास क्या है और क्या उपलब्ध है, आप उसके साथ क्या कर सकते हैं, यह सब इसी का खेल है। मैं किसी को भी अपनी टीम में चाह सकता हूं, लेकिन यही बात सभी फ्रेंचाइजी पर लागू होती है। आपको हर कोई नहीं मिलेगा।