Explore

Search
Close this search box.

Search

October 4, 2024 2:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

India vs Bangladesh: हक्की बक्की रह गई विरोधी टीम……..’बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने चली ऐसी चाल……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच की शुरुआत चेन्नई में भारतीय टीम को मिले शुरुआती झटकों के साथ हुई। किसी को भी उम्मीद नहीं होगी कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज इतनी जल्दी पहले ही घंटे में आउट होकर पवेलियन चले जाएंगे। लेकिन हुआ तो कुछ ऐसा ही। बांग्लादेश की टीम तीन विकेट लेने का जश्न ही मना रही थी कि इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसा दांव चला कि बांग्लादेश की खुशी पल में काफूर हो गई। यही वो फैसला था, जहां से भारतीय टीम की गाड़ी पटरी पर लौट आई। इससे पता चला कि पिच पर दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए ​मुश्किलें थी और बाएं हाथ के बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे हैं।

Bigg Boss 18 के लिए चार बड़े नाम हुए कन्फर्म……..’सलमान खान के शो में नई कंट्रोवर्सी लेकर आएंगे ये सितारे…..

टॉस हारकर भारतीय टीम को करनी पड़ी पहले ​बल्लेबाजी 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका उसी वक्त लगा, जब कप्तान रोहित शर्मा केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए। उस वक्त तक टीम का स्कोर केवल 14 ही रन था। शुभमन गिल ने एक बार फिर निराश किया। आठ बॉल खेलने के बाद भी वे अपना खाता नहीं खोल पाए और शून्य पर चलते बने। विराट कोहली भी छह रन बनाकर वापस लौट गए। भारतीय टीम को तीनों झटके हसन महमूद ने दिए। यही वो वक्त था, तब नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल को आना था। उस वक्त भारतीय फैंस के साथ साथ बांग्लादेशी खिलाड़ी भी चौंक गए, जब उन्होंने देखा कि केएल राहुल नहीं, बल्कि ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं।

केएल राहुल से पहले बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पंत 

एक तरह से कहें तो कप्तान रोहित शर्मा का ये मास्टर स्ट्रोक था। दरअसल पहले ही घंटे में आउट होने वाले भारत के तीनों बल्लेबाज दाएं हाथ के थे। वहीं ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में दाएं हाथ के केएल राहुल की जगह बाएं हाथ के ऋषभ पंत को भेजना फायदे का सौदा रहा। जो भारतीय टीम तीन विकेट ​गिरने के बाद हल्की सी प्रेशर में नजर आ रही थी, उसे जायसवाल और पंत ने मिलकर कम कर दिया और भारत को संकट से उबारने का काम किया।

यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने टीम इंडिया को दबाव वे उबारा

टीम इंडिया के पहले तीन विकेट केवल 34 रन पर ​गिर चुके थे, लेकिन इसके बाद लंच तक कोई भी खिलाड़ी आउट नहीं हुआ। पंत और जायसवाल ने मिलकर 83 बॉल पर 54 रनों की पार्टनरशिप की और कुल स्कोर 90 के करीब पहुंचा दिया। लंच तक यशस्वी जायसवाल ने 37 और ऋषभ पंत ने 33 रन बना लिए थे। अभी काफी खेल बचा हुआ है, देखना हो​गा कि भारतीय खिलाड़ी आगे कैसा प्रदर्शन करते हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर