Explore

Search

March 27, 2025 12:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

India Post GDS Recruitment: बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी…..’India Post office में 21413 पदों पर वैकेंसी….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

India Post GDS Recruitment: इंडिया पोस्ट 3 मार्च 2025 को ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की विंडो बंद कर देगा। इसमें कुल 21413 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। जो उम्मीदवार डाक विभाग में पोस्टमास्टर (BPM), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM) डाक सेवकों की पोस्ट पर अप्लाई करना चाहते हैं, उनके पास केवल आज ही का दिन है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

मेरिट के आधार पर होगा चयन

इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को नौकरी पाने के लिए किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं होना होगा। सिस्टम के जरिए ही उम्मीदवारों के नाम की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर उनका चयन किया जाएगा। हालांकि, मेरिट लिस्ट 10वीं क्लास में मिले नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी।

पूरी प्रक्रिया खत्म होने के बाद विभाग ऑनलाइन पोर्टल पर शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों की लिस्ट जारी कर देगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आगे के प्रोसेस के बारे में बता दिया जाएगा। इसके अलावा, योग्यता में कंप्यूटर की जानकारी, साइकिल चलाने के अलावा भी कई चीजें मांगी गई हैं।

“कृप्या ऐसा ना करें……”श्रेया घोषाल का X अकाउंट हुआ हैक, परेशान हुई सिंगर ने फैंस से कहा……

आवेदन शुल्क और उम्र

भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल के बीच मांगी गई है। आवेदन करने के लिए 100 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा, इसमें महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,  दिव्यांग और ट्रांसवुमेन आवेदकों के लिए फीस में छूट भी दी जाएगी। इससे जुड़ी पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट पर जा सकते हैं।

कैसे करें आवेदन?

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं। जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन का लिंक दिख जाएगा, इस पर क्लिक करें। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई जानकारियां भरने के बाद लॉगिन कर लें। इसके बाद एप्लीकेशन लिंक को खोलें, उसमें कुछ डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए बोला जाएगा। उनको अपलोड करने के बाद पेमेंट कर दें और फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर