auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com

Explore

Search

July 11, 2025 9:21 pm

IND vs ENG: रच सकते हैं इतिहास…..’यशस्वी जायसवाल की नजरें सुनील गावस्कर के 50 साल पुराने रिकॉर्ड पर……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की नजरें सुनील गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अगर यशस्वी ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह भारतीय टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास लिख लेंगे।

फिलहाल, यशस्वी का इंग्लैंड दौरे का आगाज बेहतरीन रहा। वह इस टूर पर शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी थे। उनके अलावा पहले मैच में शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत  ने भी शतक जड़े लेकिन टीम इंडिया को फिर भी जीत नसीब नहीं हुई। दूसरे मैच में अगर भारत को जोरदार कमबैक करना है तो बल्लेबाजों से एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

तो इस तरह खुद को करें मोटिवेट…….’सोचने के बाद भी नहीं कर पा रहे हैं योग……

वहीं यशस्वी जायसवाल अभी तक खेले गए 20 टेस्ट मैचों में 52.96 की औसत के साथ 1903 रन निकले हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन का आंकड़ा छूने से 87 रन ही दूर है। अगर वह एजबेस्टन टेस्ट में 97 रन बनाकर ये मुकाम हासिल करते हैं तो वह सबसे कम मैचों में 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के नाम है।

गावस्कर के करियर का आगाज रनों की भरमार के साथ हुआ था, उन्होंने 23 मैचों में अपने 2000 टेस्ट रन पूरे कर लिए थे। जायसवाल अगर एजबेस्टन में ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो उनके पास सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक और मौका होगा।

वहीं 2000 रन बनाने वाले अन्य भारतीय बल्लेबाजों में राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग सुनील गावस्कर के पीछे हैं। इन दोनों पूर्व दिग्गजों ने ये कारनामा करने के लिए 25 टेस्ट लिए थे।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com