IND vs ENG: कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या की पिटाई हर किसी ने देखी होगी। जोस बटलर ने हार्दिक को चार चौके जमा दिए थे। इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई लेकिन मैच के दौरान ही हार्दिक पांड्या ने धांसू अंदाज में वापसी भी कर ली थी।
हार्दिक पांड्या ने न केवल धांसू गेंदबाजी की बल्कि विकेट लेकर टीम को मजबूती प्रदान करने के अलावा अपने खाते में एक बड़ा कीर्तिमान भी शामिल कर लिया। पांड्या इस सीरीज में कुछ और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। फ़िलहाल उन्होंने जसप्रीत बुमराह को चोट पहुंचाई है।
IND vs ENG: यहां मिलेगी पूरी जानकारी…….’कब, कहां और कैसे देख पाएंगे भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज…..
जसप्रीत बुमराह को उन्होंने टी20 क्रिकेट में विकेटों के मामले में पीछे छोड़ने का काम किया है। इसके अलावा भारत के एक और गेंदबाज को भी पांड्या ने अब पछाड़ दिया है। उनके करियर में यह बड़ी उपलब्धि है। भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पांड्या तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
Hardik Pandya का कमाल
इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टी20 में 2 विकेट लेते हुए हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह (89) को पीछे छोड़ दिया। उनके अब कुल 91 विकेट हो गए हैं। इस मामले में भुवनेश्वर कुमार को भी हार्दिक ने पछाड़ दिया है। भुवी के नाम कुल 90 विकेट हैं। पांड्या अब टॉप तीन भारतीय गेंदबाजों में हैं।
Hardik Pandya की भूमिका फिट
गेंदबाजी के अलावा वह बैटिंग में भी अपना अहम योगदान देते हैं। टी20 में 91 विकेट के अलावा उनके नाम 1700 से ज्यादा रन भी हैं। इसी तरह का ऑल राउंड खेल इस फॉर्मेट के लिए किसी टीम को चाहिए होता है। पांड्या इस रोल में फिट बैठ थे हैं।
अर्शदीप सिंह ने भी किया बड़ा कारनामा
उधर अर्शदीप सिंह ने भी इसी गेम में धमाल मचा दिया और भारत के टॉप टी20 विकेट टेकर बन गए। अर्शदीप सिंह ने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ते हुए अपना डंका बजा दिया। वह अब सबसे छोटे प्रारूप में भारत के टॉप गेंदबाज बन गए हैं। 25 साल की उम्र में अर्शदीप ने यह कारनामा किया है। भारत ने कोलकाता टी20 में 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में लीड हासिल की है।
