इंग्लैंड के तेज गेदंबाज जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ दो जुलाई से शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं। क्योंकि वह डरहम में ससेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप मैच खेलने जा रहे हैं। भारत के खिलाफ एंडरसन तेंदुलकर सीरीज के पहले टेस्ट में आर्चर और मार्क वुड के बिना इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर दिखाई दे रहा है। वहीं स्काय स्पोटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जोफ्रा आर्चर ससेक्स के लिए लाल गेंद के क्रिकेट में वापसी करेंगे हालांकि, उनका नाम काउंटी चैंपियनशिप के इस मैच की टीम में नहीं था। अगर वह मैच खेल पाते हैं तो भारत के खिलाफ एडबस्टन में दूसरे टेस्ट की टीम में हो सकते हैं।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि जोफ्रा आर्चर काउंटी मैच के लिए ससेक्स टीम में होंगे। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले आर्चर चोटों के कारण चार साल से फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेले हैं।
आर्चर ने 2021 में इंग्लैंड के लिए रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला है, ऐसे में 4 साल बाद उनकी टीम में वापसी इंग्लैंड के लिए खास होगी। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्सने इस महीने कीशुरुआत में कहा था कि आर्चर लाल गेंद के क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं।
तो इस तरह खुद को करें मोटिवेट…….’सोचने के बाद भी नहीं कर पा रहे हैं योग……
उन्होंने कहा था कि, कई बार वह मुझे मैसेज भेजता है। मैंने उसे यही सलाह दी कि हड़बड़ी नहीं करे। वह चोटों से काफी परेशान रहा है। उसकी वापसी इंग्लैंड के लिए रोमांचक होगी। उम्मीद है कि वह टेस्ट क्रिकेट में चयन के लिए उपलब्ध होगा।
वहीं लीड्स में जारी भारत और इंग्लैडं के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन की बात करें तो, दिन का खेल खत्म होते-होते मेजबान टीम वापसी करने में कामयाब रही। भारत ने दिन की शुरूआत 3 विकेट के नुकसान पर 359 रनों से की थी। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बाद ऋषभ ने भी शतक जड़ा। एक समय पर भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 430 रन था, लेकिन जैसी ही कप्तान गिल आउट हुए तो पूरी टीम 471 रनों पर सिमट गई। स्टोक्स और टंग ने 4-4 विकेट लिए।
जबकि इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी में ओली पोप ने अपना लगातार दूसरा टेस्ट शतक जड़ा। वह नाबाद 100 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। ये तीनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए।
