Explore

Search
Close this search box.

Search

October 16, 2024 6:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

IND vs BAN T20I Series: चयनकर्ताओं ने चौंकाया……..’भारतीय टी-20 टीम से 10 खिलाड़ी बाहर….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IND vs BAN T20I Series: बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. भारत के सबसे तेज गेंदबाज मयंक यादव टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि तेज गेंदबाज मयंक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में लगभग पांच महीने के रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद पूरी तरह से अब फिट है और अब बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. वहीं, दूसरी ओर टी-20 टीम में 10 खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है जिसने फैन्स को चौंका कर रख दिया है. इन 6 खिलाड़ियों में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, खलील अहमद. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज  जैसे नाम है. बता दें कि गिल, जायसवाल, पंत, अक्षर, बुमराह और सिराज इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा हैं.

Health Tips: सेहत के लिए भी है फायदेमंद………’ग्रीन टी का स्वाद नहीं पसंद तो इन चीजों को मिलाकर पिएं…..

वर्क लोड को कम करने के लिए लिया गया फैसला

इन दिग्गजों को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है. दरअसल, भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. आने वाले समय में भारतीय टीम 8 टेस्ट मैच और खेलेगी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए ये टेस्ट सीरीज काफी अहम हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने खासकर बुमराह, जायसवाल, पंत और गिल जैसे दिग्गजों को आराम देने का फैसला किया है.

खलील अहमद को क्यों नहीं मिली जगह

खलील अहमद को टी-20 टीम में मौका नहीं मिला है जिसने फैन्स को हैरान कर दिया है. हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर खलील का परफॉर्मेंस अच्छा रहा था लेकिन इसके बाद भी उन्हें टी-20 टीम में मौका नहीं दिया गया है. बता दें कि श्रीलंका दौरे पर भी खलील को केवल एक ही मैच खेलना का मिला था मौका.

ईशान किशन. ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर को भी नहीं दी गई जगह
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर भी टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. अय्यर और किशन को जगह ने देकर बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को साफ निर्देश देने की कोशिश की है कि उन्हें घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा खेल दिखाना होगा.  ऐसा लग रहा है कि अय्यर अब बीसीसीआई के टी20 प्लान का हिस्सा ही नहीं हैं.इसके अलावा ऋतुराज और ईशान का भी टी-20 टीम में न आना हैरानी भरा फैसला है. खासकर गायकवाड़ के लिए.. गायकवाड़ ने अबतक  7 टी20  में  71.2 की औसत और 157.45 के स्ट्राइक रेट के साथ 356 रन बनाए हैं.
भारतीय टी-20टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर