Jasprit Bumrah: बॉर्डर-ग्वास्कर ट्राफी में भारत के तेज गेंदबाज और सिडनी टेस्ट में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से कहर मचा रहे हैं। उन्होंने सिडनी टेस्ट में इतिहास रच दिया। उनके नाम ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। सीरीज में अब तक बुमराह ने 32 विकेट अपने नाम किए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड बिशन सिंह बेदी के नाम था। उन्होंने 1977-78 में कंगारू टीम के खिलाफ 31 विकेट झटके थे।
पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को अपना शिकार बनाया। इसके बाद दूसरे दिन का खेल शुरु होते ही उन्होंने मार्नस लाबुशेन को आउट कर दिया, जिससे मौजूदा सीरीज में उनके विकटों की संख्या 32 हो गई। जिसके बाद बुमराह ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं और 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। बता दें कि इस सीरीज में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन बुमराह ने अपनी निरंतरता और विकेट लेने की भूख के कारण वे इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए सबसे बुरा सपना साबित हुए हैं।
Vitamin Deficiency: जानें उपाय! शरीर में विटामिन बी12 और डी की कमी से होती हैं गंभीर बीमारियां……..
ऋषभ पंत ने रचा इतिहास
आपको बता दें कि दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 181 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया को 4 रन की मामूली बढ़त मिली है। भारतीय टीम की दूसरी पारी शुरु हो चुकी है। भारत की पहले 185 रनों पर सिमट गई थी। खबर अपडेट होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 128 रन बना लिए है। भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने तूफानी अंदाज 61 रनों की पारी खेली। ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 29 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया।