Explore

Search
Close this search box.

Search

October 11, 2024 2:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

Income Tax ने जारी किए नए नियम, पड़ सकता है मंहगा……….’अब घर में केवल इतने तोला ही रख सकते Gold

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत में सोना पहनने और खरीदने का हर महिला का शौक है। सोना न केवल समृद्धि और परंपरा का प्रतीक माना जाता है, बल्कि इसे शुभ अवसरों पर खरीदने से भाग्य में वृद्धि का भी विश्वास किया जाता है। देश में सोने को एक अच्छा निवेश माना जाता है, और लगभग हर घर में आपको सोना देखने को मिल जाएगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप घर में कितना सोना रख सकते हैं? आइए जानते हैं  सरकारी नियम।

Business Idea: बस करे ये काम पैसों की होगी बारिश……..’बिना पैसा लगाए चालू कर सकते है अपना बिजनेस…

घर पर सोना रखने की लिमिट

इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) की ओर से घर पर सोना रखने के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की गई हैं। इन गाइडलाइंस का पालन कर आप किसी भी कानूनी जटिलता से बच सकते हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने घर में सोना रखने की लिमिट तय की है, जो इस प्रकार है:

विवाहित महिलाएं:

एक विवाहित महिला 500 ग्राम तक सोना घर पर रख सकती है। इससे अधिक सोना पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

अविवाहित महिलाएं:

अविवाहित महिलाएं 250 ग्राम तक सोना रख सकती हैं।

पुरुष:

शादीशुदा या अविवाहित, किसी भी पुरुष को 100 ग्राम तक सोना रखने की अनुमति है।

अगर आपके पास इस लिमिट से ज्यादा सोना पाया जाता है, तो सरकार आपसे सवाल पूछ सकती है, और आपको इसके स्रोत का सबूत प्रस्तुत करना होगा।

विरासत में मिले सोने पर टैक्स

कई लोग यह सोचते हैं कि विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स लगता है या नहीं। इनकम टैक्स विभाग के अनुसार, विरासत में मिला सोना, घोषित आय, या टैक्स-फ्री आय से खरीदा गया सोना, यदि वह तय सीमा के भीतर है, तो उस पर कोई टैक्स या लायबिलिटी नहीं लगेगी।

सोना बेचने पर टैक्स

घर पर रखे सोने पर टैक्स नहीं लगता है, लेकिन अगर आप सोना बेचते हैं, तो उस पर टैक्स देना पड़ता है। सोना बेचने पर सबसे पहले लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (Long Term Capital Gain Tax) लागू होता है, जो सोना बेचने से हुई आय पर लागू किया जाता है।

अगर आप सोने को तीन साल या उससे ज्यादा समय तक रखने के बाद बेचते हैं, तो 20% की दर से लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगेगा।

अगर आप तीन साल के अंदर सोना बेचते हैं, तो उससे हुए मुनाफे को आपकी चालू वर्ष की आय में जोड़ा जाएगा, और आपकी व्यक्तिगत आय पर लागू टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स लगेगा।

इस जानकारी के आधार पर, आप अपने सोने की खरीद-बिक्री और उसे घर पर रखने को लेकर सावधानी बरत सकते हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर