जयपुर: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजस्थान प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक राष्ट्रीय संरक्षक बी के माथुर के नेतृत्व में संपन्न हुई। इस बैठक में सर्व सम्मति से अजमेर निवासी हर प्रसाद माथुर को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया, जबकि जयपुर जिला के प्रमोद श्रीवास्तव को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर जयपुर जिला के मनीष माथुर और महीप माथुर को प्रदेश प्रेस सचिव और सूचना प्रौद्योगिकी सैल के प्रभारी के पद पर चुना गया। बैठक में विभिन्न जिलों और संभागों पर संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई और नवीनतम समस्याओं के समाधान के लिए सम्मिलित प्रयासों की गई।
बैठक की शुरुआत से पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिवंगत गोविंद स्वरूप माथुर को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस समाचार के द्वारा संगठन ने अपने स्थापना दिवस पर अपने सदस्यों के लिए नए दिशा-निर्देश तय किए हैं।
बैठक को बी के माथुर, हर प्रसाद माथुर, प्रमोद श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार माथुर, मनीष माथुर, महीप माथुर, सुरेश चंद सक्सेना, दिनेश माथुर, अतुल निगम, हितेश माथुर, महिलाप्रकोष्ठ की जयपुर जिला अध्यक्ष नीरू माथुर सहित अन्य सदस्यों ने भी संबोधित किया।
