इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल की शुरुआत करेगी। इस भारतीय बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो हालत बहुत खराब हैं। टॉप-20 में केवल 2 बल्लेबाज हैं। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत टॉप-10 में हैं। इनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टॉप-20 में भी नहीं है। शुभमन गिल टॉप-30 में हैं। वहीं केएल राहुल और रविंद्र जडेजा टॉप-40 से भी बाहर हैं।
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट 888 रेटिंग अंक के साथ पहले नंबर पर हैं। यशस्वी जायसवाल 847 रेटिंग अंक के साथ चौथे नंबर पर हैं। 739 रेटिंग अंक के साथ ऋषभ पंत 10वें नंबर पर हैं। उस्मान ख्वाजा के 739 रेटिंग अंक हैं। सऊद शकील के भी 739 रेटिंग अंक हैं। ख्वाजा 9वें और शकील 11वें नंबर पर हैं।
वहीं भारत के नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल 631 रेटिंग अंक के साथ 24वें नंबर हैं। रविंद्र जडेजा 538 रेटिंग अंक के साथ 46वें नंबर पर हैं। केएल राहुल 533 रेटिंग अंक के साथ 47वें नंबर पर हैं। भारतीय टीम से बाहरचल रहे श्रेयस अय्यर 465 रेटिंग अंक के साथ 64वें और अक्षर पटेल 464 रेटिंग अंक के साथ 65वें नंबर पर हैं। नितीश कुमार रेड्डी 459 रेटिंग अंक के साथ 67वें नंबर पर हैं।
