नई दिल्ली: Difference Between Opinion Poll and Exit Poll 2023: पांच में से चार राज्यों में मतदान हो चुका है. आज शाम 6 बजे तक तेलंगाना में भी वोटिंग संपन्न हो जाएगी. इसके बाद एग्जिट पोल के जरिये सर्वे एजेंसियां और टीवी चैनल संभावित नतीजे बताना शुरू कर देंगे, जो सही या गलत साबित हो सकते हैं. इन एग्जिट पोल्स के माध्यम से मीडिया चैनल और सर्वे एजेंसियां एक मोटा-मोटा आकलन बता देती हैं कि किस राज्य में कौनसी पार्टी सरकार बना सकती है. एग्जिट पोल से पहले ओपिनियन पोल भी जारी होते हैं, ऐसे में हर किसी के मन में सवाल तो जरूर उठता होगा कि दोनों के बीच आखिर फर्क क्या है.
एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल में फर्क
ओपिनियन पोल चुनाव यानी वोटिंग से पहले कराया जाता है. ओपिनियन पोल में सभी शामिल होते हैं, फिर चाहे वो वोटर हों, एक्सपर्ट हों या कोई अन्य व्यक्ति. इसमें पब्लिक परसेप्शन और मूड को भांपने के बाद एक आकलन तैयार किया जाता है. जबकि एग्जिट पोल में सिर्फ वोटर की राय होती है, जो वोट डालकर बूथ से बाहर निकला है. वोटर से सर्वे एजेंसियां और न्यूज चैनल पूछते हैं कि उसने किसे वोट डाला है. कई सारे बूथों पर वोटर्स से बात करने के बाद एग्जिट पोल तैयार होता है. फिर इसी से आकलन किया जाता है कि कहां कौनसी पार्टी मजबूत है और किसकी सरकार बनने जा रही है.