Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 8:41 pm

लेटेस्ट न्यूज़

श्री कृष्ण गोशाला को सहयोग देने वाले भामशाहों का सम्मान समारोह आयोजित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

श्री कृष्ण गोशाला द्वारा रविवार को मुख्य चौपड़ बाजार में गोशाला के सहयोगी भामशाहों का सम्मान समारोह वयोवृद्ध शिक्षाविद् घनश्याम पारीक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर वक्ताओ ने कहा कि गाय को धार्मिक ग्रंथों में माता का दर्जा दिया गया है, गायों की सेवा, सुरक्षा और संरक्षण तथा गोशालाओं के विकास के लिए प्रत्येक व्यक्ति को यथायोग्य सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। इससे पूर्व अतिथियों ने ब्रह्मलीन संत शिरोमणी नारायणदास जी महाराज व गौ माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करके विधिवत समारोह का शुभारंभ किया। गोशाला प्रबंधन कार्यकारिणी ने बताया कि स्वर्गीय बनवारी लाल नरेड़ी की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी पिस्ता देवी, पुत्रगण प्रमोद, दिनेश, शिवशंकर, महेंद्र नरेड़ी (सीए) ने गोशाला को 2 लाख रुपए की लागत से एक ट्राली, कृषि उपकरण मशीन समेत हल, गोवड़ी तथा 11 हजार रुपए का गोवंश हेतु चारा प्रदान किए। गोशाला उप संरक्षक सदस्य मोहन लाल बड़सीवाल ने गत दिनों 6.35 लाख रुपए लागत का एक नया ट्रेक्टर तथा गोशाला भवन मरम्मत, निर्माण आदि के लिए एक लाख रुपए कारीगर, श्रमिक मजदूरी प्रदान की। बलदेव अग्रवाल की प्रेरणा से एयू बैंक ने करीबन 2 लाख लागत का गौ ग्रास संग्रहण रथ (ई रिक्शा) प्रदान किया।

Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188

समारोह में इन भामाशाहों का गोशाला अध्यक्ष चैतन्य मीणा, सचिव मूलशंकर शर्मा, कोषाध्यक्ष मोहन लाल पारीक, व्यवस्थापक महेश दीवान के नेतृत्व में माल्यार्पण, साफा बंधवाकर श्री कृष्ण भगवान का चित्र प्रदान करके सम्मानित किया। इस दौरान गोशाला सह व्यवस्थापक जगदीश प्रसाद स्वामी, सह कोषाध्यक्ष गोपाल मीणा, सह सचिव हरि सिंह मंगावा, नील कमल शिखवाल, पवन कुमावत, जयराम बड़सीवाल, महेश रामावत ने बताया कि गोशाला प्रबंधन कार्यकारिणी द्वारा गोवंश के लिए 2100/-रुपए में गौ सवामनी का कार्यक्रम संचालित है, जिसमें गौभक्त जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, अन्य तिथियों को गौवंश की सेवा कार्य के साथ मनाने की पहल में भागीदारी बनने की अपील की है। समारोह में बाबूलाल नरेड़ी, कृष्ण गोपाल नरेड़ी, सत्यनारायण नरेड़ी, सीताराम सिपुरिया का सम्मान किया गया। इस मौके पर उप संरक्षक सदस्य पद्मश्री पुरस्कार सम्मानित जगदीश पारीक, मक्खन लाल बोबास्या, गोशाला विधि सलाहकार विक्रम सिंह बांकावत, भरत शर्मा, दीपक नरेड़ी, अग्रवाल समाज उपाध्यक्ष प्रकाश नोताका, क्षेत्रीय विकास परिषद अध्यक्ष राजेश शर्मा, संत श्री नारायण दास यूथ क्लब उपाध्यक्ष पूरणमल प्रजापत, शिवरतन नरेड़ी, सीताराम हरितवाल, पूरणमल बड़सीवाल, समाजसेवी रतन लाल जांगिड़, सांवरमल दिखनी, प्रकाश बोहरा, श्याम सुंदर सैनी, हनुमान मिश्रा, मीडिया प्रभारी जीएन शर्मा समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। मंच संचालन रामसिंह शेखावत ने किया।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर