राजस्थान में रविवार को भारी बारिश कहर बनकर बरसी और 27 लोगों की मौत हो गई। इसमें बयाना के 7 युवक भी शामिल हैं, जो रील बनाने के दौरान बह गए। जयपुर के कानोता बांध में पिकनिक पर गए 5 युवक बह गए। इनमें 4 शव देर रात मिल गए। इधर, दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, टोंक और करौली जिले में भारी वर्षा हुई है। सर्वाधिक बारिश करौली में 400 मिमी (16 इंच) दर्ज की गई। यह रविवार को देश में दर्ज सबसे ज्यादा बारिश रही।
रील बनाते चले गए गहरे पानी में
भरतपुुर के बयाना में तेज बारिश के चलते बाणगंगा नदी में आए पानी में नहाने गए 7 युवकों की रविवार दोपहर को डूबने से मौत हो गई। मृतकों में तीन चचेरे भाई शामिल हैं। युवक नदी में नहाते समय रील बना रहे थे। सातों रील बनाते हुए गहरे पानी में चले गए। इस दौरान में वह तेज बहाव में फंस गए। गांव श्रीनगर निवासी पवन जाटव (20), सौरभ जाटव (14), भूपेंद्र जाटव (18), शांतनु (18), लखी (20), पवन सिंह (22) और गौरव (16) की मौत हो गई।
कहीं रपट पर फिसले तो कहीं मकान गिरे
जयपुर ग्रामीण: कानोता बांध में 5 युवक बह गए। इनमें से 4 के शव बरामद। बांध की रपट पर फिसलन के चलते हुआ हादसा। फागी में मासी नदी की रपट पर दो युवक सीताराम (21) और देशराज बह गए। माधोराजपुरा में बरसाती नाले में गिरने से बनवारी (25) की मौत हो गई। दूदू में एनीकट में गिरने से सद्दाम (32) की मौत हो गई। इसी तरह पावटा में मुकेश की मौत हो गई। ब्यावर: अशोक कुमार (23) नदी में पैर फिसलने से तो पाखरियावास निवासी बबलू (16) की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत। केकड़ी: बह जाने से गुलगांव निवासी मिश्रीनाथ कालबेलिया (50) की मौत हो गई। करौली: मकान की पट्टियां गिरने से पिता-पुत्र की मौत। बड़ापुरा में 12 वर्षीय बालिका बह गई।
आगे क्या
पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कई भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने और भारी बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। बीकानेर संभाग के कई इलाकों में अगले 4-5 दिन अधिकांश भागों में बारिश होने की संभावना है।
प्रभारी सचिव क्षेत्रों का जायजा लेंः मुख्यमंत्री
वहीं सीएम भजनलाल शर्मा ने अतिवृष्टि को देखते हुए प्रभारी सचिवों को अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। इन अधिकारियों से प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत पहुंचाने को कहा है। मुख्यमंत्री ने रविवार को आयोजित बैठक में प्रदेश में हो रही भारी बारिश से बचाव की तैयारियों व पुनर्वास व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
सावधान…आपकी जान भी जा सकती है
प्रदेश में भारी बारिश का दौर चल रहा है। ऐसे में लोग वीडियो, रील भी बना रहे हैं। पिकनिक मनाने जाएं, मगर सावधानी बरतें। रील- वीडियो बनाने से बचें।