Explore

Search
Close this search box.

Search

September 13, 2024 5:17 pm

लेटेस्ट न्यूज़

HDFC Bank Shares: MSCI का ऐलान…….’ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में बढ़ेगा एचडीएफसी बैंक का दबदबा……….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

HDFC Bank Shares: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक HDFC Bank के शेयरों में आज बड़ी हलचल दिख सकती है क्योंकि MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में इसका वेटेज बढ़ने वाला है। यह काम दो किश्तों में होगा। MSCI ने इसका ऐलान किया है कि इसके ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में एचडीएफसी बैंक का वेटेज दो किश्तों में बढ़ाया जाएगा जबकि मार्केट का अनुमान पहले एक ही किश्त में वेटेज बढ़ने का था। एक बढ़ोतरी तो इंडेक्स में मौजूदा बदलाव में ही हो जाएगा तो दूसरी बढ़ोतरी नवंबर महीने में इंडेक्स में बदलाव पर होगा। अभी इसके शेयर बीएसई पर 1661.05 रुपये पर है। 3 जुलाई 2024 को यह 1791.90 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था।

Vinesh Phogat Childhood Training: कहा- फिल्म में तो कुछ भी नहीं दिखाया…….’विनेश फोगाट ने बताया कैसी थी ‘हानिकारक बापू’ की ट्रेनिंग…..’

वेटेज बढ़ने पर कितना निवेश आएगा HDFC Bank में ?

ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में वेटेज बढ़ने पर एचडीएफसी बैंक में निवेश आएगा। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च का मानना है कि मौजूदा बदलाव के तहत एचडीएफसी बैंक का जो वेटेज बढ़ाया जाएगा, उससे इसमें 180 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। अगली किश्त में एचडीएफसी बैंक का वेटेज बढ़ेगा तो और निवेश आ सकता है।

लगातार घट रही FIIs की हिस्सेदारी

एचडीएफसी बैंक में पिछले कुछ समय से FIIs की हिस्सेदारी लगातार घट रही है और DIIs की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। एचडीएफसी बैंक में 14 जुलाई 2023 को FIIs की हिस्सेदारी 53.9 फीसदी थी जो सितंबर 2023 के आखिरी में घटकर 52.1 फीसदी पर आ गई। दिसंबर 2023 के आखिरी में यह हल्का सा बढ़कर 52.3 फीसदी पर पहुंच गया लेकिन फिर मार्च 2024 के आखिरी में यह तेजी से गिरकर 47.8 फीसदी और फिर जून 2024 के आखिरी में 47.2 फीसदी पर आ गया। वहीं दूसरी तरफ, 14 जुलाई 2023 को DIIs की हिस्सेदारी 30 फीसदी थी जो सितंबर 2023 के आखिरी में बढ़कर 30.7 फीसदी पर पहुंच गई। दिसंबर 2023 के आखिरी में यह हल्का सा बढ़कर 30.8 फीसदी पर पहुंच गया और फिर मार्च 2024 के आखिरी में यह तेजी से उछलकर 33.6 फीसदी और फिर जून 2024 के आखिरी में 35.5 फीसदी पर पहुंच गया।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर