Ayurvedic Shampoo for Hair: बालों की समस्या से हम सभी काफी परेशान रहते हैं। मार्केट में मिलने वाले कई शैम्पू ढेरों कैमिकल से भरे होते हैं, जो हमारे बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप आयुर्वेदिक शैम्पू ट्राई कर सकते हैं। ये आपको बालों की समस्या से तो निजात दिलाएगी ही। साथ ही इससे आपके बाल मजबूत-लंबे, काले और चमकीले भी होंगे।
अच्छे बैक्टीरिया का बढ़ना भी हो सकता है नुक़सानदायक……’रोज़ दही खाना ख़तरनाक……
घर पर कैसे बनाएं आयुर्वेदिक शैम्पू
सामग्री
100 ग्राम रीठा पीसा हुआ
200 ग्राम आंवला पाउडर
100 ग्राम शिकाकाई पाउडर
10 ग्राम एलोवेरा जेल
बनाने की विधि
इसके लिए आपको एक लोहे की कड़ाही लेनी है। इसमें सूखा आंवला, रीठा, शिकाकाई और एलोवेरा जेल डालें। इसके बाद इसमें पानी मिलाए और 2 घंटे के लिए भिगोकर रख लें। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस शैम्पू को बनाकर रख सकते हैं।
शैम्पू को स्टोर कैसे करें?
शैम्पू को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर रख सकते हैं। इस शैम्पू को 2 महीने तक स्टोर किया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
शैम्पू का इस्तेमाल कैसे करें?
बालों को धोने से 30 मिनट पहले इस आयुर्वेदिक शैम्पू को लगाकर छोड़ दें। इसके बाद आप साफ पानी से अपने बालों को हल्के हाथों से मसाज करते हुए साफ कर लें। जब भी आप गिले बालों में कंघा करते हैं तो आपके बाल टूटते हैं। ऐसे में गीले बालों में कंघी न करें।
क्या होंगे फायदे?
इसके इस्तेमाल से आपको अनगिनत फायदे होंगे। सबसे पहले तो यह आपके बालों को टूटने से बचाएगा। इससे बाल काले, घने, लंबे और मजबूत हो जाएंगे। इस हर्बल शैम्पू में मौजूद तत्व बालों को जड़ों से सिरे तक पोषण प्रदान करते हैं, जिससे बाल मजबूत और स्वस्थ होते हैं।
