उत्तर प्रदेश में आगरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी. ट्रेन से बांग्लादे से आए कपल उतरे. जिसके बाद दोनों प्लेटफॉर्म से बाहर निकले और ताजमहल देखने के लिए चल दिए. ताज का दीदार करने के लिए दोनों बहुत खुश थे. मगर, अचानक ताजमहल पहुंचने से पहले उन्हें याद आया कि वह अपना पर्स तो रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही भूल आए हैं, जिसके बाद वह दोनों काफी उदास हो गए और उन्होंने तुरंत जीआरपी पुलिस को कॉल किया और बोला कि मैं बांगलादेश सरकार में CJM के पद पर हूं और मेरी पत्नी ADM के पद पर तैनात है और मैं अपना पर्स आगरा रेलवे स्टेशन पर भूल गया हूं.
क्या बिग बॉस 18 के बाद अब होने वाला है धमाल……’रजत दलाल और एल्विश यादव का मिलन……
बांग्लादेशी कपल के खोए हुए पर्स की खबर पता चलते ही पूरे रेलवे स्टेशन पर खलबली मच गई और जीआरपी पुलिस पर्स को खोजने में जुट गई. वहीं जीआरपी पुलिस ने एक घंटे के अंदर ही बांग्लादेशी दंपत्ति का खोया हुआ पूर्स खोज निकाला, पर्स के अंदर संपत्ति के पासपोर्ट, और हजारों की नगदी रखी हुई थी. दरअसल, 26 जनवरी को बांग्लादेश के रहने वाले मोहम्मद नूर मोहसिन अपनी पत्नी सुरैया यास्मीन के साथ ताजमहल घूमने के लिए आए थे. तभी आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर वह अपना पूर्स रखकर भूल गए, काफी देर के बाद सूचना जीआरपी पुलिस को दी.
सूचना पर जीआरपी पुलिस ने पूर्स की खोजबीन के लिए कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले, और लोगों से पूछताछ की. एक घंटे के अंदर ही पुलिस ने खोया हुआ पर्स खोज निकाला. मोहम्मद नूर मोहसिन बांग्लादेश में सीजेएम के पद पर और उनकी पत्नी सुरैया यास्मीन एडीएम के पद पर तैनात है. पुलिस ने एक लड़के के पास से उस पर्स को बरामद किया. जिसके पास यह पर्स था, वह लड़का भी इन पर्यटकों की खोजबीन कर रहा था. पर्स के अंदर पति-पत्नी के पासपोर्ट, नगदी, और जरूरी कागजात रखे हुए थे. अपना खोया हुआ पर्स पाकर दंपत्ति के यूपी सरकार के साथ ही आगरा जीआरपी पुलिस का धन्यवाद दिया. आगरा जीआरपी पुलिस आए दिन पर्यटकों के खोए हुए सामान को खोजकर उन्हें वापस लौटा रही है.
जीआरपी पुलिस एसपी अभिषेक वर्मा ने पूरे मामले के बारे में बताया कि 26 जनवरी शाम को जीआरपी आगरा पुलिस को सूचना मिली थी कि बांग्लादेश से ताजमहल घूमने आए कपल का पर्स रेलवे स्टेशन से कोई उठा ले गया. सूचना मिलने के तुरंत बाद जीआरपी पुलिस ने पर्स खोजना चालू कर दिया और लगभग 1 घंटे में उनका पर्स बरामद करके उन्हें सौंप दिया.
