रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में SPARSH पोर्टल पर फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए फॉर्म 16 रिलीज किया है. ये फॉर्म 16 वो जरूरी दस्तावेज है, जो आपके पेंशन पर कटने वाले टैक्स डिटेल्स (TDS यानी Tax Deducted at Source) की पूरी जानकारी देता है.
डिफेंस सर्विसेज से रिटायर होने वाले पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, SPARSH पोर्टल के जरिए पेंशन लेने वालों को इस बार इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने में एक अहम बदलाव आया है. अब फॉर्म 16 डाउनलोड करने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. रक्षा मंत्रालय ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए फॉर्म 16 को SPARSH पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया है. तो, चलिए जानते हैं कि ये फॉर्म 16 क्या है, इसे कैसे डाउनलोड करें, और अपनी टैक्स डिटेल्स कैसे चेक करें.
अब टैक्स फाइलिंग होगी आसान
रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में SPARSH (System for Pension Administration Raksha) पोर्टल पर फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए फॉर्म 16 रिलीज किया है. ये फॉर्म 16 वो जरूरी दस्तावेज है, जो आपके पेंशन पर कटने वाले टैक्स डिटेल्स (TDS यानी Tax Deducted at Source) की पूरी जानकारी देता है. अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तैयारी कर रहे हैं, तो ये फॉर्म आपके लिए बेहद जरूरी है. SPARSH पोर्टल पर लॉगिन करके आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
SPARSH पोर्टल क्या है?
SPARSH यानी सिस्टम फॉर पेंशन एडमिनिस्ट्रेशन रक्षा, रक्षा मंत्रालय का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो डिफेंस पेंशनर्स की पेंशन से जुड़ी सारी सेवाएं मैनेज करता है. चाहे पेंशन डिस्बर्समेंट हो, टैक्स डिटेल्स चेक करना हो, या कोई और पेंशन से जुड़ा काम, सब कुछ इस पोर्टल पर होता है.
सामान्य सरकारी पेंशनर्स को फॉर्म 16 उनके पेंशन डिस्बर्सिंग अथॉरिटी से मिलता है, लेकिन डिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH ही वो जगह है, जहां से ये जरूरी दस्तावेज डाउनलोड किया जा सकता है.
TDS का हिसाब-किताब:
फॉर्म 16 से आपको पता चलता है कि आपकी पेंशन पर कितना टैक्स कटा है. अगर कोई गड़बड़ हुई, तो आप पहले ही उसे ठीक कर सकते हैं.
ITR फाइल करते वक्त फॉर्म 16 आपकी इनकम और टैक्स पेमेंट का प्रूफ होता है. बिना इसके टैक्स फाइलिंग में दिक्कत हो सकती है.
टाइमली करेक्शन:
अगर TDS में कोई गलती है, तो फॉर्म 16 चेक करके आप तुरंत उसे ठीक करवा सकते हैं, ताकि बाद में टैक्स नोटिस का टेंशन न आए.
SPARSH पोर्टल से फॉर्म 16 कैसे डाउनलोड करें?
अब आते हैं असली मुद्दे पर। फॉर्म 16 डाउनलोड कैसे करें? तो इसके लिए बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करें, और आपका काम हो जाएगा.
अपने SPARSH की वेबसाइट पर जाएं:
सबसे पहले अपने ब्राउजर में टाइप करें आपको पूरे साल की पेंशन के आधार पर आपकी टैक्स लायबिलिटी का अंदाजा देता है. मतलब, आपको पहले से पता चल जाएगा कि आपको कितना टैक्स देना पड़ सकता है. इससे आप डिडक्शन्स या एडवांस टैक्स की प्लानिंग बेहतर तरीके से कर सकते हैं.
Projected Tax Summary कैसे चेक करें?
SPARSH पोर्टल पर लॉगिन करें: ऊपर बताए गए तरीके से अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
डैशबोर्ड पर ‘Services’ टैब पर क्लिक करें और वहां ‘Projected Tax Summary’ ऑप्शन सिलेक्ट करें.
टैक्स डिटेल्स चेक करें: यहां आपको आपकी पेंशन के हिसाब से टैक्स का अनुमान दिखेगा. इसे ध्यान से देखें और जरूरत हो तो अपने CA या टैक्स एडवाइजर से सलाह लें.
