auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 6:22 pm

निवेशकों के लिए खुशखबरी ! दुनिया के मशहूर निवेशक वॉरेन बफे ने भारत में दिखाई दिलचस्पी, कही ये बात..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्ली. आखिरकार वह मौका आया जब बर्कशायर हैथवे की एनुअल मीटिंग में भारत से जुड़ा कोई सवाल आया जिसकी जवाब दुनिया के मशहूर निवेशक वॉरेन बफे ने दिया. यह सवाल भारतीय इक्विटी में निवेश करने वाले अमेरिका स्थित हेज फंड दूरदर्शी एडवाइजर (DoorDarshi Advisor) के राजीव अग्रवाल ने पूछा था. बफे ने कहा कि भारतीय बाजार में ‘अनखोजे अवसर’ (Unexplored Opportunities) हैं, जिन्हें उनके ग्रुप की होल्डिंग कंपनी बर्कशायर हैथवे भविष्य में तलाशना चाहेगी.

अग्रवाल ने वॉरेन बफे से पूछा, “पिछले 5, 10, 20 साल में भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. यह दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है जो अगले कुछ साल में ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. मेरा सवाल ये हैं कि क्या बर्कशायर भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी करने के बारे में सोच रहा है और आप इंडियन मार्केट में निवेश करने के लिए किन बातों का ध्यान रखेंगे.”

Hair Care Tips: सफेद बाल दिखने लगेंगे काले , इन 2 पत्तियों को पीसकर एक घंटा लगाकर रख लीजिए सिर पर,

भारत जैसे देशों में बहुत सारे अवसर
बर्कशायर हैथवे के को-फाउंडर, चेयरमैन और सीईओ वॉरेन बफे से कहा, ”यह एक बहुत अच्छा सवाल है. मुझे यकीन है कि भारत जैसे देशों में बहुत सारे अवसर हैं. हालांकि, सवाल यह है कि क्या हमारे पास भारत में उन बिजनेस के बारे में कोई एडवांटेज या इनसाइट्स है या कोई कॉन्टैक्ट है, जो बर्कशायर की भागीदारी के जरिए ट्रांजैक्शन को संभव बना सके.” उन्होंने कहा कि बर्कशायर में अधिक एनर्जेटिक मैनेजमेंट इसे आगे बढ़ा सकता है.

बर्कशायर हैथवे की क्या है निवेश की रणनीति
बफे (93) ने कहा कि बर्कशायर की दुनिया भर में बहुत अधिक प्रतिष्ठा है. उन्होंने कहा कि जापान में उनका अनुभव काफी दिलचस्प रहा है. भारत के बारे में उन्होंने कहा, ”हो सकता है कि कोई ऐसा अवसर हो, जिसकी खोज न की गई हो या जिस पर ध्यान न दिया गया हो… लेकिन ऐसा भविष्य में हो सकता है.”

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login