Gold Price Review: शादियों के सीजन के बीच सोने की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी का दौर जारी है। 24 कैरेट सोने की कीमत 84 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुकी है। इस बढ़ोतरी का असर उन परिवारों पर सबसे ज्यादा पड़ रहा है, जिनके यहां शादियां हैं। जानकारों का कहना है कि ऐसी स्थिति में लोग अपने पुराने गहनों को पिघलाकर नए आभूषण तैयार कराने या फिर हल्के वजन वाले जेवर को खरीदने जैसे विकल्पों को अपने रहे हैं।
मध्यवर्ग की जेब पर पड़ रहा असर
कीमतों में भारी तेजी का असर सबसे ज्यादा मध्यवर्ग की जेब पर पड़ रहा है। दिल्ली चांदनी चौक में ज्वेलर सुशील जैन कहते हैं कि बड़ी संख्या में ऐसे ग्राहक आ रहे हैं, जो अपने बेटे या बेटी की शादी में देने के लिए ज्वेलरी बनवा रहे हैं। इनमें कुछ लोग थोड़ी मात्रा में ही नए आभूषण खरीद रहे हैं। वहीं, कुछ लोग अपने पुराने गहनों को पिघलाकर नए आभूषण तैयार करा रहे हैं या फिर उसके बदले में नई डिजाइन की ज्वेलरी खरीद रहे हैं।
तेजी के मुख्य कारण
दुनियाभर में तेजी से बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव
कई देशों के केंद्रीय बैंकों के द्वारा दरों में कटौती
भारत समेत बड़े देशों ने अपना स्वर्ण भंडार बढ़ाया
शेयर बाजारों में गिरावट की आशंका से सोने में निवेश बढ़ा
त्योहार और शादी के सीजन में ज्वैलर्स ने खरीदारी बढ़ाई
जल्द सोना 90 हजार पर पहंचेगा
सोने की कीमतों में बीते एक साल में सोने ने अपने निवेशकों को 33 फीसदी और चांदी ने 40 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। जानकारों का कहना है कि अगर तेजी का यह दौर आगे भी जारी रहता है तो जल्द ही सोना 90 हजार रुपये के आंकड़े को छू सकता है। वहीं, अगली दिवाली तक यह एक लाख रुपये के पार पहुंच सकता है। इसका कारण यह है कि सोना वर्ष 2016 से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और सकारात्मक रुख बनाए हुए है।
लगातार बढ़ रहे दाम
बीते डेढ़ साल से सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। जुलाई 2023 में इसका भाव 59 हजार रुपये था। इस साल जुलाई में भाव 74 हजार रुपये पहुंच गया। इस दौरान आम बजट में सरकार ने सोने पर आयात शुल्क घटा दिया, जिससे कीमतों में सात हजार रुपये की नरमी देखने को मिली थी। उस वक्त कीमतें 67,400 के स्तर तक आ गई थी, लेकिन अगस्त के अंत से कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है।
पुराने देकर नई ज्वेलरी लेने वालों की संख्या बढ़ी
एक प्राइवेट ज्वेलरी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि देश भर के बड़े शहरों में हमारे शोरूम हैं, जिन पर अब पुराने ज्वेलरी के बदले नई ज्वेलरी खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है। क्योंकि सोने की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी से बचने के लिए पुराने ज्वेलरी को बदलना पसंद कर रहे हैं।