जयपुर:- सोना और चांदी के भाव में बदलाव का दौर जारी है. लगातार आज दूसरे दिन इनके भाव में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इनके भाव में गिरावट की स्थिति आ रही थी. मलमास के कारण सोना और चांदी की बाजार में खरीदारी कम है. ग्राहकों की कमी के कारण सर्राफा व्यापारी परेशान हैं.
मलमास के कारण अभी बाजारों में कीमती धातुओं की डिमांड बहुत कम है, क्योंकि इस समय सोना और चांदी अन्य समानों को खरीदना शुभ नहीं होता है. जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के भाव बढ़े हैं. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना-चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार का रेट जरूर जान लें, आज 4 जनवरी को सोना और चांदी के भाव ये हैं.
Orange Peel For Skin: संतरे के छिलके डबल हो जाएगा त्वचा का निखार!
सोना और चांदी के भाव बढ़े
जयपुर सर्राफा मार्केट में सोना और चांदी के भाव बढ़े हैं. आज शुद्ध सोने के भाव में 400 रुपए की बढ़ोतरी आई है, अब इसके भाव 79,500 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 400 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, आज इसके भाव 74,400 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. इसके अलावा चांदी के भाव में भी 500 रुपए की रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी आई थी, अब इसके भाव 90,100 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.
सोना और चांदी के भाव गिरेंगे
सर्राफा व्यापारियों के अनुसार, आगामी दिनों में सोना चांदी के भाव गिर सकते हैं. ज्वेलर्स के अनुसार, 2009 में भी इस तरह ही सोना चांदी के भाव में उथल-पुथल मची थी, लेकिन 2010 के अंत में इनके भाव में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट हुई थी. सोनी ने बताया कि तब के भाव रिकॉर्ड स्तर से 15% गिरावट आई थी. इसका मतलब है कि सोने की कीमत अभी और घट सकती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, नए साल के बाद पर सोना चांदी के भाव में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट हो सकती है. वहीं, 14 जनवरी के बाद इसके भाव में फिर बढ़ोतरी होगी.