नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के चलते राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को लगातार दूसरे सत्र में सोने के भाव में इजाफा हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोने की कीमतें 200 रुपये बढ़कर 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
चांदी में भी दिखा उछाल
चांदी का दाम भी 700 रुपये उछलकर 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 84,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, “विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत मिला। इससे दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 200 रुपये बढ़कर 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं।”
सात दिवसीय बहाई शिविर का समापन,युवा देंगे समुदाय को बेहतर बनाने मे अपना योगदान
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,319 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। यह पिछले बंद के मुकाबले 7 डॉलर अधिक है।
सौमिल ने कहा कि इस तरह के संकेत मिले हैं कि अमेरिका का फेडरल रिजर्व इस साल ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। अमेरिकी पॉलिसी मेकर की बातों में नरमी दिखी, जिससे ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई।