Explore

Search
Close this search box.

Search

November 13, 2024 4:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

Gold Price Today : होली से पहले सोने की कीमतों में आई गिरावट

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

SONE KA TAZA BHAV/सोने-चांदी की कीमत Gold – Silver price Today) में लगातार ही गिरावट देखने को मिल रही है। गोल्ड और सिल्वर (Sone – Chandi ke Bhav) के दाम में इन दिनों उठापटक जारी है। सोना के दाम कभी महंगे तो कभी सस्ते होते हुए नजर आ रहे हैं। सोने और चांदी के भाव ने खरीदार को कंफ्यूज कर रखा हुआ है।

जयपुर में अप्रूवड प्लॉट मात्र 7000/- प्रति वर्ग गज 9314188188

SONE KA TAZA BHAV/लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कब खरीदारी करें। यदि आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। शनिवार को सोने की कीमतों में मामूली कमी देखने को मिली है, 24 कैरेट सोने की कीमत 590.0 रुपये प्रति ग्राम घटकर 6739.5 रुपये प्रति पहुंच गया है।

SONE KA TAZA BHAV/जबकि, 22 कैरेट सोने की कीमत 540.0 रुपये प्रति ग्राम घटकर 6173.4 रुपये पर ट्रेंड करता हुआ दिख रहा है। वहीं, चांदी की कीमत 2100.0 रुपये प्रति किलोग्राम घटकर 76500.0 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है।

‘पूरे देश की महिला मुखियाओं को देंगे 3000 रुपये प्रति माह’, अब इस पार्टी ने चुनाव से पहले कर दिया बड़ा एलान

दिल्ली में आज सोने का भाव ₹67395 प्रति10 ग्राम है। जबकि कल 22 मार्च को सोने का भाव ₹67791.0/10 ग्राम था।SONE KA TAZA BHAV

दिल्ली में चांदी की कीमत

दिल्ली में आज यानी 23 मार्च को चांदी की कीमत ₹76500.0/किग्रा है। जबकि बीते दिनों चांदी की कीमत ₹76900.0/Kg थी।

चेन्नई में सोने का रेट क्या है/SONE KA TAZA BHAV

चेन्नई में आज यानी 23 मार्च को सोने का भाव ₹67461.0/10 ग्राम है। कल 22 मार्च को सोने का भाव ₹67463.0/10 ग्राम था।

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए लोगों को हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के गहने पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916 लिखा हुआ होता है। जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर