Explore

Search
Close this search box.

Search

July 27, 2024 5:48 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Gold Price Today: चेक करें अपने शहर का रेट; 19 मई को सोने की कीमत में इजाफा….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

वर्तमान में मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 68,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

Gold Rate Today In India: देश के कुछ शहरों में 19 मई को सोने की कीमत में इजाफा देखा गया। दिल्ली में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 74,770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं मुंबई में भाव 74620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। चांदी का रिटेल भाव बढ़कर 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। आइए जानते हैं देश के 12 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का रिटेल भाव कितना चल रहा है…

दिल्ली में आज सोने का भाव

19 मई 2024 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 68,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 74,770 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

मुंबई में आज सोने का भाव

वर्तमान में मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 68,400 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 74,620 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

अहमदाबाद में आज का सोने का भाव

अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 68,450 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत 74,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

Jaipur News: होटल में रुकता, फिर करता ऐसा काम कि पुलिस भी रह गई दंग; दौसा से जयपुर बाइक से आता…

देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमत

शहर 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
चेन्नई 68,500 74,730
कोलकाता 68,400 74,620
गुरुग्राम 67,310 73,410
लखनऊ 68,550 74,770
बेंगलुरु 68,400 74,620
जयपुर 68,550 74,770
पटना 68,450 74,670
भुवनेश्वर 68,400 74,620
हैदराबाद 68,400 74,620

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) शनिवार और रविवार को बंद रहता है। 17 मई को कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया। इससे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में आपूर्ति वाले कॉन्ट्रैक्ट का भाव 11 रुपये की गिरावट के साथ 72,969 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। शुक्रवार 17 मई को अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोने का हाजिर भाव 2,380 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो इसके पिछले बंद से 6 डॉलर कम है। हालांकि, चांदी बढ़त के साथ 29.65 डॉलर प्रति औंस पर रही। पिछले कारोबार में यह 29.55 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर