गाजियाबाद. तीन महीने पहले अभिषेक और अंजलि ने परिजनों की सहमति से लव मैरिज की और दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खायीं. वैवाहिक जीवन खुशी खुशी बीत रहा था. सोमवार को दोनों ने दिल्ली घूमने का प्लान बनाया. वहीं, पति को हार्टअटैक आया. अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गयी. उसका शव घर पहुंचते ही अंजलि सातवीं मंजिल से कूद गयी, अस्पताल में उसकी भी मौत हो गयी.
गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन के डीसीसी निमिष पटेल ने बताया कि अभिषेक और अंजिल ने वैशाली सेक्टर तीन के अलकायना सोसाइटी के सातवीं मंजिल में बने फ्लैट में रहते थे. अभिषेक एक एनजीओ में सीनियर पद पर तैनात था. दोनों की तीन महीने पहले परिजनों की सहमति से लव मैरिज हुई थी.
Divya Khosla: अपने पति के सरनेम के बिना भी मशहूर है ये हसीना, काली साड़ी में लगी इतनी सुंदर..
सोमवार को सुबह दोनों ने चिडि़याघर घूमने का प्लान बनाया. वहां पर घूमने के दौरान अभिषेक का हार्ट अटैक आ गया. जहां से लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया और अंजलि घर आ गयी थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सोमवार रात करीब 10 बजे जब अभिषेक का शव घर पहुंचा, यह देख अंजलि जोर जोर से रोने लगी और चिल्लाने लगी कि ‘अभिषेक तुम्हारे बिना जिंदा नहीं रहना’. परिजन उसे समझा रहे थे, इसी दौरान वो भागकर बालकनी गयी और सातवीं मंजिल से कूद गयी.
परिजन बेटे का शव छोड़कर अंजलि को लेकर मैक्स अस्पताल ले गए. जहां उसकी हालत नाजुक होने पर सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया, जहां आज उसकी भी मौत हो गयी. आसपास के लोगों में चर्चा है कि दोनों साथ जीने-मरने की कसमें खायी थी और उसे पूरा भी किया.