Explore

Search

April 28, 2025 11:24 am

लेटेस्ट न्यूज़

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के क्षेत्र में बह रही सीवर लाइन की गंगा,निगम 10 फीट गहरा गड्डा खोद कर रहा हादसे का इतंजार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

क्षेत्र में सैकंडो लोग दूषित पानी पीने से हुए बीमार,दुर्गन्ध से जीना हुआ दूभर

जयपुर। राजधानी जयपुर का सांगानेर विधानसभा क्षेत्र यू तो प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निर्वाचन क्षेत्र है और उन्होने हिदायत भी दी है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई कमी हो तो उसे तुरंत दुरुस्त करवाया जाए लेकिन मुख्यमंत्री के क्षेत्र वार्ड -100 व 105 में सड़के उखड़ी पड़ी है व सीवर लाइन ऐसी चौक हुई पड़ी है कि मुख्य सड़क पर सीवर लाइन की गंगा बह रही है। स्थानीय निवासियों का दुर्गंध से जीना दुभर हो रहा है लोग शासन -प्रशासन निगम के चक्कर काटकर थक गए हैं लेकिन निगम है कि टस से मस नहीं है।

सांगानेर इलाके के वार्ड 105 के रघुनाथपुरी सेकंड, तिरुपति बालाजी नगर , मारुति नगर व गांधी विहार क्षेत्र मे करीब 15 दिन से सीवर लाइन चौक है जिसको दुरस्त करने के लिए निगम ने 15 फीट लम्बा व करीब 10 फीट गड्डा खोद कर पटक दिया है जिसमे बारीश का पानी भर गया है जो हादसे को न्यौता दिखाई देता नजर आ रहा है और कभी भी कोई हादसे का शिकार हो सकता है शायद निगम उसी का इंतजार कर रहा है। जबकि कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम इस पर कार्यवाही नहीं कर रहा है। मामले को लेकर जगतपुरा जोन उपायुक्त संतलाल मक्कड़ से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होने फोन रिसीव नहीं किया।

 

स्थानीय निवासी देव सुमन खंडेलवाल व आशीष कुमावत ने बताया कि सीवर लाइन दुरस्त करते समय पानी की लाइन तोड़ दी व मौके से ठेकेदार अपनी जेसीबी वहीं छोड़कर भाग गया, कई बार अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है लेकिन स्थिति अभी भी जस के तस बनी हुई है वहीं क्षेत्र के  नलों में सीवर का पानी आने से सैकड़ों लोगों की तबीयत खराब हो गई है और बदबूदार पानी पीने के लिए मजबूर है लिहाजा लोगों ने नलों से पानी भरना छोड़ दिया है और पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आ रहे है। वार्ड 105 की स्थानीय पार्षद आशा सिंघानिया ने बताया कि कई बार प्रशासन को सूचना दे दी लेकिन अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है।
सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन ने बताया कि दूषित पानी पीने से उल्टी ,दस्त,बुखार, पेट दर्द, पीलिया व टाइफाइड जैसी घातक बिमारियां हो जाती है जिसका समय पर उपचार न मिलने पर रोगी की मृत्यु भी हो सकती है।

“एईएन व जेईएन को मौके पर जाने के लिए कहा है शीघ्र समस्या का निस्तारण करवायेंगे”

भरत कुमार
एक्सईएन
जगतपुरा जोन

“प्रशासन को कई बार शिकायत कर दी लेकिन अधिकारी काम करने को ही राजी नहीं है। कई बार फोन किया लेकिन मामला जस के तस है”
आशा सिंघाड़िया
पार्षद, वार्ड 105

 

ये है जिम्मेदार अधिकारी

संतलाल मक्कड़,उपायुक्त जगतपुरा जोन

भरत कुमार,
एक्सईएन,जगतपुरा जोन

 

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर