भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आगामी रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है। रणजी ट्रॉफी का अगला मुकाबला 30 जनवरी से खेला जाएगा। यह लीग राउंड का आखिरी मुकाबला होगा। हालांकि दिल्ली की टीम पहले ही नॉकआउट राउंड से बाहर हो गए हैं।
दिल्ली का अगला मुकाबला रेलवे के साथ खेला जाएगा। विराट कोहली को रेलवे के खिलाफ दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला 2012 में खेला था। वो अब 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में कोई मुकाबला खेलेंगे। हालांकि उन्हें कप्तानी नहीं दी गई है। वो 25 वर्षीय आयुष बदोनी की कप्तानी में खेलेंगे। वहीं इससे पिछले मुकाबले में दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने भी खेला था लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके।
10 महीने के बच्चे में पाया गया संक्रमण…….’देश में HMPV Virus का एक और मामला आया सामने……
बदोनी की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली
पंत को कप्तानी देने के बारे में बोर्ड ने पूछा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि वो नियमित कप्तान आयूष बदोनी की कप्तानी में ही खेलेंगे। आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले बदोनी इस साल दिल्ली के नियमित कप्तान रहे हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन किया है। दिल्ली ने छह में से सिर्फ़ एक मैच जीता है, तीन ड्रॉ खेले हैं और दो हारे हैं।
सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाए
सौराष्ट्र के खिलाफ़ कोहली गर्दन की चोट के कारण उस मैच में नहीं खेल पाए थे। दिल्ली दो पारियों में 188 और 94 रन पर आउट हो गई और 10 विकेट से हार गई। दिल्ली की निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विराट कोहली इस टीम को बल्लेबाजी में जरूर मजबूती देंगे। कोहली ने अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच नवंबर 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। उन्होंने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 43 (65) रन बनाए थे, जिसमें दिल्ली को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
सभी फॉर्मेट में कोहली बन गए विराट
उसके बाद विराट कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो सभी प्रारूपों में भारत के मुख्य खिलाड़ी बन गए। भारतीय टीम के अलावा वो आईपीएल के कारण हमेशा व्यस्त रहते थे। जिसके बाद उन्होंने और कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी खेलना बंद कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली हार के बाद बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलने का फरमान जारी कर दिया। जिसके बाद सभी खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी खेलना पड़ा।
टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा, पंत, रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल सहित अन्य खिलाड़ी पहले ही टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। केएल राहुल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी भी अगले दौर में खेलने के लिए तैयार हैं। रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले के बाद कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल होने के लिए नागपुर जाएंगे। यह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल से पहले भारत के लिए आखिरी द्विपक्षीय सीरीज है।
रेलवे के खिलाफ दिल्ली की टीम
आयुष बडोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाईं, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी , यश ढुल, गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत, जितेश सिंह।
