Explore

Search

December 8, 2025 7:45 am

पाकिस्तान के हमले के बाद भी इस IPL टीम के विदेशी खिलाड़ियों ने नहीं छोड़ा भारत, लिया चौंकाने वाला फैसला!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव का असर आईपीएल पर भी पड़ा. जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार का मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया था. इसके एक दिन बाद बीसीसीआई ने लीग के एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मशाला में इस घटना के बाद कई विदेशी खिलाड़ी घबरा गए थे और वह अपने देश वापस लौटना चाहते थे. ऐसे में लीग सस्पेंड होने के बाद ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी शनिवार को अपने अपने देश लौट गए. लेकिन एक टीम के विदेशी खिलाड़ियों ने चौंकाने वाला फैसला लिया.

इस टीम के विदेशी खिलाड़ियों ने नहीं छोड़ा भारत

आईपीएल सस्पेंड होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु , मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स के सभी विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए हैं. बता दें, आईपीएल में अलग-अलग देशों के 62 विदेशी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने भारत में ही रुकने का फैसला किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि उसके कुछ विदेशी खिलाड़ी शनिवार को चले गए हैं जबकि कुछ अभी भारत में ही रुकेंगे.

बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स के विदेशी खिलाड़ियों में मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, मैथ्यू ब्रीट्जके और शमर जोसेफ शामिल हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने ही अपने देश लौटने का फैसला लिया है. वहीं, कुछ खिलाड़ी भारत में ही हैं. यानी आईपीएल के फिर से शुरू होने पर ये खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. लेकिन जो खिलाड़ी वापस लौट गए हैं वो समय पर वापस आ पाएंगे या नहीं, ये अभी तक तय नहीं है.

किनको इसका ज्यादा खतरा……..’माइग्रेन के शुरुआती लक्षण क्या हैं…….

आईपीएल 2025 पर जल्द आएगा बड़ा फैसला

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव को रोकने के लिए शनिवार 10 मई को संघर्षविराम पर सहमति बन गई. ऐसे में अब जल्द ही आईपीएल 2025 की फिर से शुरुआत हो सकती है. बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया है कि रविवार 11 मई को इस पर फैसला किया जाएगा. BCCI अधिकारी और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की ओर से फैसला लिए जाने के बाद बचे हुए मैचों के लिए नए शेड्यूल का ऐलान भी किया जाएगा.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर