बाड़मेर/सुरेन्द्र सिंह चांदेसरा ।।
विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक के छात्रों द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती पर आदर्श विद्या मंदिर परिसर से पथ संचलन निकाला गया व प्रधानाचार्य नरसिंगाराम सुथार ने पथसंचलन को झंडी दिखाकर रवाना किया गया व संचलन दर्जियों की गली,जरणानाथ जी महाराज के ठिकाने,मुख्य मार्ग,हाइवे,भीमडा रोड से होकर आदर्श विद्या मंदिर परिसर पहुंचा इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया साथ ही समस्त स्टाफगण भी मौजूद रहे ।।

Author: Journalist Surendra Rajpurohit
Journalist, Writer, Social worker
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप