Jaipur News: जयपुर के कानोता बांध में पांच दोस्तों के डूबने से हाहाकार मच गया है. बांध में डूबे पांच दोस्तों की डेडबॉडी देर रात निकाली गई. इसके लिए देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था. जानकारी के मुताबिक, 6 दोस्त रविवार शाम कानोता डैम घूमने गए थे.
सभी मृतक दोस्तों को SDRF और सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू किया. डूबने वाले पांचों दोस्तों के नाम हर्ष, विनय, विवेक, अजय, हरकेश है. वहीं, इनके साथ गया अन्य दोस्त राज वृजवासी ने जैसे-तैसे अपनी जान बचा ली. बता दें कि कानोता डैम पर चादर चलने से रविवार को भीड़ भी थी.
सालभर टेंशन फ्री रखेंगे ये 13 प्रीपेड प्लान; देखें लिस्ट……..’एक रिचार्ज में 365 दिनों की फुर्सत…….’
हर्ष नागौरा की उम्र 20 साल, अजय माहोर की उम्र 22 साल, हरकेश मीना की उम्र 24 वर्ष, विवेक माहोर की उम्र 22 वर्ष और विनय मीना की उम्र 22 वर्ष बताई गई है. इनमें तीन युवक शास्त्रीनगर, एक दादी का फाटक और एक नाई की थड़ी का निवासी था. पाचों शव को SMS अस्पताल के मोर्चरी में रखवाए गए हैं. SDRF की टीम ने कड़ी मकसद से पांचों शवों को निकाला.
दरअसल, प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. राजधानी जयपुर के निकट कानोता बांध में भी पानी की आवक होने से चादर चल रही है. रविवार के दिन अवकाश होने की वजह से यहां घूमने आए 5 युवक बांध के पानी में बह गए. मौके पर मौजूद लोगो ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने SDRF और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर पहुंची. SDRF और सिविल डिफेंस की टीम ने पांचों युवकों को ढूंढने के लिए देर रात कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
बताया जा रहा है कि जयपुर के शास्त्री नगर इलाके से 6 युवक यहां घूमने के लिए आए थे. इस दौरान सभी युवक पानी में उतरकर नहाने लग गए. इस दौरान पैर फिसलने से युवक राज पानी में बहने लगे. इस दौरान राज नाम का युवक जैसे तैसे पानी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई लेकिन हर्ष, विनय, विवेक, अजय , हरकेश डूब गये हैं.