Highest Interest rate on Fixed Deposits: फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FDs) उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं जो अपने पैसे को सुरक्षित रखते हुए अधिक ब्याज दर की चाहत रखते हैं, और सेविंग्स अकाउंट्स के मुकाबले ज्यादा फायदा चाहते हैं. इन दिनों कई बैंक, चाहे वो स्मॉल फाइनेंस बैंक हों, प्राइवेट हो या सरकारी बैंक, विभिन्न अवधि वाली एफडी पर शानदार इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं. अहम बात ये है कि यूनिटी (Unity Small Finance Bank) और नॉर्थ ईस्ट (North East Small Finance Bank) स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने खास अवधि की एफडी पर 9% तक ब्याज दे रहे हैं, जो निवेशकों के लिए एक आकर्षक मौका है.
एफडी पर ज्यादातर बैंक अपने आम ग्राहकों की तुलना में सीनियर सिटिजन को 0.50 से 0.80 फीसदी तक अधिक ब्याज ऑफर करते हैं. ऐसे में अगर आपके घर में किसी की की उम्र 60 साल से अधिक है तो उनके नाम पर एफडी में पैसे रखकर अतिरिक्त इंटरेस्ट रेट का लाभ उठा सकते हैं. अब आइए जानते हैं कि जनवरी के महीने में किस अवधि की एफडी पर किसमें सबसे अधिक रिटर्न मिल रहा है.
