auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com

Explore

Search

July 9, 2025 2:20 pm

ईरान को लेकर फारूक अब्दुल्ला की अमेरिका और इजराइल को दो टूक……’उनकी गर्दनें कट जाएंगी लेकिन वे झुकेंगे नहीं…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ईरान और इजराइल के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच अब अमेरिका ने भी ईरान पर हमला कर उसके 3 परमाणु ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. जिसको लेकर कांग्रेस नेता फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया है.

अब्दुल्ला ने कहा कि मैं इस बात को लेकर निराश हूं, कि इन हमलों के बाद भी मुस्लिम दुनिया चुप है. उन्होंने कहा कि ईरान अपनी गर्दन कटवा लेगा लेकिन झुकेगा नहीं.

आखिर ऐसा क्या हो गया था……’इस एक्ट्रेस के चक्कर में भिड़ गए थे सनी देओल और अक्षय कुमार!

‘अमेरिका उनको भी खत्म कर देगा’

अब्दुल्ला ने कहा कि आज अमेरिका ईरान पर हमला कर रहा है और बाकी के मुस्लिम देश चुप हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि उनकी बारी भी आएगी. अमेरिका उन्हें भी खत्म कर देगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अभी हाल ही में पाकिस्तान के फील्ड मार्शल को बुलाया था. उन्होंने कहा कि अमेरिका कभी भारत से दोस्ती दिखाता है तो कभी पाकिस्तान के करीब जाता है.इसके आगे उन्होंने कहा कि पता नहीं अमेरिका करना क्या चाहता है? उन्होंने मुस्लिम देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आज अमेरिका ईरान पर हमला कर रहा है तो कल तुम्हारे देश पर भी हमला करेगा.

हजारों की संख्या में मारे जा रहे नागरिक

कांग्रेस नेता ने कहा कि अमेरिका ने अपने निजी स्वार्थ के लिए गाजा पर हमले करवाए. उन्होंने कहा कि हमले कोई भी करवाए, लेकिन इस हमले में हजारों की संख्या में नागरिक ही मारे जा रहे हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि जो हाल गाजा का था, अब वही हाल ईरान का है. ईरान में ही हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं.

दोनों देश नहीं चाहते कि ईरान परमाणु बम बनाए

अब्दुल्ला ने कहा कि अमेरिका और इजराइल का हमेशा से यही इरादा रहा है कि वह ईरान को न्यूक्लियर बम नहीं बनने देगें. उन्होंने कहा कि आज के ट्रंप हमले से ये स्पष्ट हो गया कि दोनों देश यही चाहते है. इसलिए अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर ही हमला किया.

ईरान नहीं हटेगा पीछे

कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर इजरायल और अमेरिका को लगता है कि उनकी तरफ से किए जा रहे हमलों से ईरान पीछे हट जाएगा, तो यह उनकी गलतफहमी है. उन्होंने कहा कि ईरान कर्बला को याद करता है, और उसे लगता है कि यह दूसरा कर्बला है. वो अपनी गर्दन कटवा देगा लेकिन झुकेगा नहीं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com