auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com

Explore

Search

July 9, 2025 3:10 pm

समाज के हरेक व्यक्ति को संगठित होकर समाजोत्थान में भागीदारी निभाए : प्रदेशाध्यक्ष रामकेश मीणा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सीकरI राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ प्रदेशाध्यक्ष रामकेश मीणा के आतिथ्य व पश्चिमी बंगाल रिटायर्ड डीजीपी के.सी. मीणा के मुख्य आतिथ्य में संघ की हाल ही नवनिर्वाचित जिला और समस्त तहसीलों की कार्यकारिणीयों का अनुमोदन और स्वागत समारोह आयोजित हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष रामकेश मीणा ने कहा कि सीकर जिलेभर की तहसीलों और जिला कार्यकारिणी निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न करके सीकर जिला मीणा समाज की एकता की मिसाल पेश की है। समाज के हरेक व्यक्ति को संगठित होकर समाज उत्थान में भागीदारी निभाए। इससे पूर्व सीकर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मीणा, महामंत्री प्यारेलाल मीणा ने प्रदेशाध्यक्ष को सीकर जिला और समस्त तहसीलों की नवगठित कार्यकारिणियों का रिकॉर्ड सुपुर्द किया, जिसका अनुमोदन करके संघ के प्रस्तावित कार्य करने का सन्देश दिया। सीकर जिला कार्यकारिणी, पंच पटेलों ने प्रदेशाध्यक्ष रामकेश मीणा, उपाध्यक्ष कैलाश खारडा, शहर अध्यक्ष हरिनारायण मीणा का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर स्वागत किया। समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश खारडा ने कहा कि सीकर के मीणा समाज ने आजादी से पूर्व और उसके बाद के सामाजिक गतिविधियों में एकजुटता, संघर्ष की कहानी गढ़ी है। समारोह को जयपुर शहर अध्यक्ष हरिनारायण मीणा, कैलाश छापर, सांवर मल मीणा ने विचार व्यक्त किए। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मीणा ने कहा कि प्रदेश द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करके जिलेभर की तहसीलों और जिला कार्यकारिणी का रिकॉर्ड प्रस्तुत है तथा सीकर जिला का मीणा समाज, पदाधिकारी, पंच पटेल समारोह में उपस्थित हैं। आगे भी प्रदेशाध्यक्ष रामकेश मीणा के दिशा निर्देश होंगे उनके मुताबिक कार्य किए जायेंगें। इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष मीणा ने कहा कि मीणा समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन, शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों ने कहा कि समाज को एकजुट करने का कार्य करे, इसके बावजूद भी समाज के विरुद्ध गतिविधि करने वाले, समाज के पंच पटेलों को पुलिस, कोर्ट कचहरियों में घसीटने वालों के खिलाफ समाज संगठित होकर जवाब देगा। समारोह में प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारी, जयपुर शहर पदाधिकारियों ने सीकर जिला और समस्त तहसीलों के पदाधिकारियों, समाज के पंच पटेलों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। समारोह में सीकर जिला संरक्षक शिवलाल मीणा, सलाहकार ज्ञानप्रकाश मीना, वयोवृद्ध रामेश्वर मीणा(ढाबावाली), गिरधारी लाल मीणा(दांता रामगढ़), पूरण मीणा(नयाबास), श्रीमाधोपुर तहसील अध्यक्ष जगदीश मीणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर मीणा(चीपलाटा), उपाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद मीणा(किशनपुरा), महामंत्री सुभाष मीना, कोषाध्यक्ष गोपाल मीणा, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मीणा, नीमकाथाना अध्यक्ष दिलीप मीणा, दातारामगढ़ महामंत्री चन्द्रशेखर मीणा, सीकर तहसील अध्यक्ष सुरेश मीणा, खंडेला अध्यक्ष समेत सैकड़ों समाजबंधु मौजूद थे। मंच संचालन प्यारेलाल मीणा ने किया।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com