auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com

Explore

Search

July 9, 2025 2:48 pm

1587 दिन बाद टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ दिखाएंगे दम! जोफ्रा आर्चर की वापसी…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की 4 साल से भी लंबे अंतराल के बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी होने जा रही है. उनकी वापसी डरहम के खिलाफ रेड बॉल से होने वाले मैच में होती दिखेगी, जिसके लिए उन्हें ससेक्स की टीम में चुना गया है, आर्चर ने इंटरनेशनल पिच पर आखिरी टेस्ट फरवरी 2021 में खेला था. वहीं रेड बॉल क्रिकेट में उन्होंने आखिरी बार बॉलिंग मई 2021 में की थी. उन्हें इंजरी के चलते लंबे समय तक रेड बॉल से दूर रहना पड़ा है. लेकिन, हाल ही में इंग्लैंड के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करने वाले आर्चर ने अब रेड बॉल क्रिकेट में भी उतरने जा रहे है.

अमेरिका तक मच जाएगा हड़कंप……’सबसे आखिर में इस घातक मिसाइल को दागेगा ईरान…….

भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेंगे आर्चर?

इंग्लैंड के सेलेक्टर ल्यूक राइट ने इस महीने की शुरुआत में ही ये कहा था कि अगर आर्चर ससेक्स के लिए खेलते हैं तो वो भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी इस पर जोर देते हुए कहा था कि 30 साल के आर्चर टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी को बेताब हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से 6 जुलाई के बीच बर्मिंघम में खेला जाएगा.

1587 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी!

जोफ्रा आर्चर ने आखिरी टेस्ट 24-25 फरवरी 2021 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था. उस टेस्ट के बाद आर्चर इंटरनेशनल पिच पर टेस्ट क्रिकेट से दूर रहे हैं. लेकिन, जैसे कि कयास हैं कि वो भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से वापसी कर सकते हैं, अगर ऐसा होता है तो 1587 दिन बाद फिर से टेस्ट की इंटरनेशनल पिच पर अपना दम दिखाते दिख सकते हैं.

जोफ्रा आर्चर एक के बाद एक कई इंजरी के चलते रेड बॉल क्रिकेट से दूर रहे. आईपीएल 2025 के दौरान अंगूठे में लगी चोट के चलते उन्हें भारत के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के लिए नहीं चुना गया. लेकिन, अब ससेक्स की टीम के रास्ते उन्होंने अपने लिए इंग्लैंड की टीम में आने के दरवाजे खोल दिए हैं. अगर आर्चर इंग्लिश टीम से जुड़ते हैं तो इससे उसकी गेंदबाजी को धार मिलती दिख सकती है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com